Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: बर्तन व्यवसाई ने की गोली मारकर आत्महत्या, व्यापार में घाटे से था परेशान

    By Dileep SharmaEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 12:50 PM (IST)

    Mainpuri News मैनपुरी शहर के मुहल्ला गाड़ीवान के रहने वाले एक बर्तन व्यवसायी ने उठाया आत्मघाती कदम। स्वजन के मुताबिक बर्तन के कारोबार में लगातार घाटा होने और पारिवारिक कलह को लेकर परेशान था बर्तन कारोबारी। कनपटी पर मारी गोली।

    Hero Image
    मैनपुरी में बर्तन कारोबारी की आत्महत्या के बाद मौके पर पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।

    मैनपुरी, जागरण टीम। मैनपुरी शहर के मुहल्ला गाड़ीवान निवासी एक बर्तन व्यवसाई ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह व्यापार में घाटे से परेशान चल रहे थे।

    मुहल्ला गाड़ीवान निवासी पदमकांत जैन शहर की लोहामंडी में दुकान कर बर्तन का कारोबार करते थे। बुधवार सुबह दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद अपने कमरे में चले गए। तभी कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग अंदर पहुंचे तो कमरे में पदमकांत जैन लहूलुहान पढ़े थे। उनके सिर में गोली लगी थी। पास ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के मुताबिक बर्तन के कारोबार में लगातार घाटा होने और पारिवारिक कलह को लेकर वे परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। 

    comedy show banner