Move to Jagran APP

273 करोड़ से शहर की 400 कॉलोनियों में बिछेगी सीवर लाइन Agra News

251 किमी लंबी होगी सीवर लाइन 48 हजार घरों में दिए जाएंगे नए सीवर कनेक्शन। दो साल के भीतर 22 वार्डों में बिछेगी लाइन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 08:08 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 11:32 AM (IST)
273 करोड़ से शहर की 400 कॉलोनियों में बिछेगी सीवर लाइन Agra News
273 करोड़ से शहर की 400 कॉलोनियों में बिछेगी सीवर लाइन Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। पेयजल लाइन के साथ आगरा शहर में 273 करोड़ रुपये से 400 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। 22 वार्डों में 251 किमी लंबी लाइन दो साल (जून 2021) में बिछेगी। 48 हजार घरों में नए सीवर लाइन का कनेक्शन दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बजट मंजूर कर दिया है। जल्द आगे की कार्रवाई शुरू होगी। 

loksabha election banner

गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में मेयर नवीन जैन ने बताया कि योजना के तहत बिचपुरी और अलबतिया में दो नए एसटीपी लगेंगे। इनकी क्षमता 40-40 एमएलडी की होगी। शहर में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 2.30 लाख घर मिले हैं जिसमें पुराने शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में 570 किमी (40 फीसद) लंबी लाइन बिछी है। 1356 किमी लंबी पानी की लाइन बिछी है। मेयर ने बताया कि सीवर लाइन बिछने के बाद एक लाख अन्य सीवर के कनेक्शन दिए जाएंगे। जरूरत के हिसाब से आगे की लाइनों को बिछाया जाएगा। अक्टूबर से जल निगम लाइन बिछाना शुरू करेगी।

500 किमी और बिछनी है सीवर लाइन

मेयर ने बताया कि शहर में 751 किमी लंबी सीवर लाइन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। 251 किमी का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है। 500 किमी और लाइन बिछनी है। शासन ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। प्रेसवार्ता में नगरायुक्त अरुण प्रकाश, पार्षद राजेश प्रजापति, राहुल चौधरी, संजय राय सहित अन्य मौजूद रहे।

हर दिन आठ से दस पहुंचती हैं शिकायतें

मेयर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम में हर दिन आठ से दस शिकायतें पहुंचती हैं। पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया गया था।

इन वार्डों के क्षेत्रों में बिछेगी सीवर लाइन

- वार्ड नंबर तीन : जगदीशपुरा, भीमनगर, सैय्यदपाड़ा

- वार्ड छह : जगदीशपुरा पूर्वी, लक्ष्मी नगर, विक्रम नगर, नगला गोकुल चंद, कबीर कुंज, रोडवेज कॉलोनी, किशोरपुरा।

- वार्ड सात : खतैना, नौबस्ता, पीर बहादुर रोड, कुशवाहा गली, तेलीपाड़ा।

- वार्ड नौ : घास की मंडी, इंद्र कॉलोनी, जोगीपाड़ा, दयालनगर, साहनी नगर, विष्णु कॉलोनी, सब्जी मंडी शाहगंज।

- वार्ड 12 : नगला मोहन, शांति नगर, तहसील कंपाउंड, रुई की मंडी, राधा बल्लभ इंटर कॉलेज, चारबाग, पुलिस लाइन अस्पताल, जीआइसी

- वार्ड 16 : ढोलीखार, मुंडापाड़ा, तलैया काजीपाड़ा, अशोक गली, टीला शेख मन्नू।

- वार्ड 18 : राजनगर, नगला गंगाराम, जयपुर हाउस बाजार, सिर की मंडी, वाल्मीकि बस्ती, आलोक नगर, लाडली कटरा

- वार्ड 23 : मोहनपुरा, सुंदरपाड़ा, गिहारा बस्ती, डीएम कंपाउंड, धौलपुर हाउस, पुलिस लाइन क्वार्टर

- वार्ड 24 : गढ़ी भदौरिया, कृष्णा कॉलोनी, बैनारा फैक्ट्री के पीछे, आनंद नगर, चाणक्यपुरी, कृष्णापुरी, सुलहकुल नगर, बीघा नगर, बोदला अस्पताल के आसपास की आबादी, तार फैक्ट्री, गोकुलनगर

- वार्ड 27 : अजीतनगर, नार्थ अर्जुन नगर, वेस्ट अर्जुन नगर, रघुवीर नगर, रंजीतनगर, जेपी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, ज्योति नगर, शांतिकुंज, सोना नगर

- वार्ड 30 : रामनगर, रामनगर की पुलिया के पास, प्रेम नगर, मारुति एस्टेट, श्याम नगर, विनय नगर

- वार्ड 34 : भोगीपुरा, प्रकाश नगर, शिवाजी नगर, सीडीओ कॉलोनी, साकेत कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू शाहगंज, सोरों कटरा, कोल्हाई, चिल्लीपाड़ा, सिंधी स्कूल, नमक की मंडी, जनता कॉलोनी, मलका चबूतरा

- वार्ड 37 : नगला अजीता, आवास विकास सेक्टर चार व आठ

- वार्ड 40 : जटपुरा, सैय्यदपाड़ा, कारवान, फतेहचंद्र इंटर कॉलेज, मालवीय कुंज, मदिया कटरा क्रॉसिंग, मोतीकुंज, न्यू राजा की मंडी कॉलोनी, बिल्लोचपुरा, राजा की मंडी रेलवे स्टेशन, मदिया कटरा क्रॉसिंग, तोता का ताल, गोविंदधाम

- वार्ड 41 : आजमपाड़ा और न्यू आजमपाड़ा, नई आबादी,

- वार्ड 46 : आवास विकास सेक्टर चार ए व बी, 8, 11 व 12

- वार्ड 67 : अलबतिया, बोदला आबादी जगदीशपुरा रोड तक, सराय नवी शाह की दरगाह

- वार्ड 74 : जयपुर हाउस, प्रभु नगर, केशव कुंज, माधव कुंज, प्रताप नगर, पुष्पांजलि टावर तक एसबीआइ कॉलोनी, हसनपुरा, गजानन नगर, हनुमान नगर, व्यापार कर कार्यालय

- वार्ड 76 : ढाकरान, पुलिस लाइन से प्ले ग्राउंड, शंकर कॉलोनी, नार्थ ईदगाह कॉलोनी, कलक्ट्रेट से कचहरी रोड तक, कल्याणपुर, खोजा हवेली

- वार्ड 77 : केदारनगर कॉलोनी, शंकरपुरी कॉलोनी, रामपुरी कॉलोनी, बालाजीपुरम, नई आबादी

- वार्ड 82 : भीम नगर, आनंद नगर, मोतीकुंज, आलमगंज, नगला बेर, किशोरपुरा, शिव नगर

- वार्ड 86 : खातीपाड़ा, बाग राम सहाय, पुनिया पाड़ा, कटघर, टीला जोशियान, बाग अंता, लोहामंडी बाजार, बल्देवगंज, गूजर तोपखाना, तरकारी गली, पुल छिंगा मोदी

- वार्ड 89 : राम मोहन नगर, गणेश नगर, हरीश नगर, दीप नगर, दुष्यंत नगर, ज्योति नगर, भाग्य श्री नगर, दहतोरा मोड़, धु्रव नगर, सुलभ पुरम, फ्रेंडसपुरम, आवास विकास सेक्टर 13 से 15।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.