Agra: ट्रेन आते देख ट्रैक पर कूदा युवक, देखते ही देखते ऊपर से गुजर गई गतिमान एक्सप्रेस; सुसाइड नोट में लिखा...

Agra के राजा की मंडी स्टेशन पर 90 किमी की रफ्तार से गतिमान एक्सप्रेस युवक के ऊपर से गुजर गई। यह दृश्य जिसे भी देखा वह सन्न रह गया। ट्रेन को आता देख युवक तेजी से रेल ट्रैक पर कूद गया और पटरी पर सिर रखकर लेट गया।