Move to Jagran APP

रामलीला महोत्‍सव: चार दिन तक भारी वाहनों को नो एंट्री, ये रहेगा रूट डायवर्जन Agra News

एनएच 19 से शहर में नहीं मिलेगी भारी वाहनों को एंट्री। यमुना किनारा रोड पर बंद रहेंगे सभी प्रकार के वाहन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 05:14 PM (IST)Updated: Tue, 24 Sep 2019 08:58 PM (IST)
रामलीला महोत्‍सव: चार दिन तक भारी वाहनों को नो एंट्री, ये रहेगा रूट डायवर्जन Agra News
रामलीला महोत्‍सव: चार दिन तक भारी वाहनों को नो एंट्री, ये रहेगा रूट डायवर्जन Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। हर में रामबरात और जनकपुरी महोत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू हो जाएगा। यह शनिवार तक चलेगा। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है।

loksabha election banner

एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक, बुधवार शाम चार बजे से कोई भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।

- 25 सितंबर को शाम चार बजे से 26 सितंबर को सुबह दस बजे तक कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।

- ग्वालियर की ओर से मथुरा, दिल्ली, इटावा और कानपुर जाने वाले भारी वाहनों को रोहता नहर से डायवर्ट कर रुनकता से एनएच 19 से मथुरा दिल्ली को निकाला जाएगा। इटावा को वाहन रोहता नहर, एकता चौकी, तोरा चौकी, रमाडा होटल, इनर ङ्क्षरग रोड होकर भी जा सकेंगे।

- भरतपुर-फतेहपुर सीकरी की ओर से कानपुर, फीरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर से बिचपुरी, रुनकता होकर एनएच 19 से गंतव्य को जाएंगे। भरतपुर, फतेहपुर सीकरी से ग्वालियर, शमसाबाद, फतेहाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रूट पर जाएंगे।

- फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन रोहता नहर होकर ग्वालियर की ओर और जयपुर, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर से पथौली नहर होकर गंतव्य को जाएंगे।

शहर क्षेत्र में आंतरिक डायवर्जन

- यह व्यवस्था 25 सितंबर को शाम चार बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

- बिजलीघर चौराहे से किसी प्रकार का कोई वाहन मदीना तिराहा की ओर नहीं जाएगा। ये वाहन चक्की पाट छीपीटोला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- सदर भट्ठी, मीरा हुसैनी चौराहा से कोई वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा। ये वाहन हींग की मंडी, मोती कटरा, सदर भट्ठी, ढाकरान, कलक्ट्रेट होकर गंतव्य को जाएंगे।

- हाथीघाट से दरेसी नंबर दो और तीन, रावतपाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।

- आगरा फोर्ट की बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन की पार्किंग को पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

- बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

- जीवनी मंडी चौराहे से बेलनगंज चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। बेलनगंज चौराहे से कचहरी घाट और घटिया की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

- बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक पूरा रोड सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।

- फ्री गंज वाले रोड को धूलियागंज चौराहे पर और पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बैरीकेड किया जाएगा।

- घटिया आजम खां चौराहे से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा। फुलट्टी तिराहा, तिलक तिराहा, फव्वारा व कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरीकेडिंग कर यातायात को रोका जाएगा।

- गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज और घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहे पर बैरीकेड किया जाएगा।

जनकपुरी में बरात पहुंचने से विदाई तक ट्रैफिक व्यवस्था

- जनकपुरी महोत्सव के मौके पर ट्रैफिक डायवर्जन बुधवार को शाम चार बजे से शुरू होकर शनिवार तक लागू रहेगा।

- जनकपुरी व दशरथ महल निर्भय नगर कॉलोनी में कार्यक्रम के दौरान खंदारी चौराहा, आइएसबीटी, गैस गोदाम रोड, केंद्रीय ङ्क्षहदी संस्थान रोड, देव नगर रोड, गैलाना रोड से कोई भी भारी वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली, डीसीएम, बस, कार, मोटर साइकिल जनकपुरी में प्रवेश नहीं करेंगे।

- भगवान टॉकीज से टीपी नगर कट के बीच सर्विस रोड पर चार पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

- खंदारी चौराहा से निर्भय नगर तक भारी वाहन, चार पहिया, मोटरसाइकिल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

- खंदारी चौराहा से निर्भय नगर तक भारी वाहन, चार पहिया, दोपहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

- बीआर आंबेडकर विवि, खंदारी कैंपस तिराहे से खंदारी चौराहे की ओर भारी वाहन, चार पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

- दयालबाग की तरफ से कोई भी भारी वाहन, चार पहिया वाहन निर्भय नगर की तरफ नहीं जाएगा।

- भावना एस्टेट की तरफ से कोई भी भारी वाहन गैलाना रोड होते हुए निर्भय नगर की तरफ नहीं आएगा। यह वाहन भावना एस्टेट से ही एनएच 19 पर जाएंगे।

- भगवान टॉकीज सर्विस रोड पर कोई भी व्यवसायिक वाहन खंदारी चौराहे की तरफ नहीं आएगा। ये सभी वाहन पुल से ऊपर होकर जाएंगे।

- सिकंदरा की तरफ से आने वाले वाहन गुरुद्वारा कट से, आरओबी से और टीपी नगर कट से जेल रोड होते हुए मदिया कटरा से शहर में प्रवेश करेंगे।

- स्वरूपों के मन:कामेश्वर मंदिर से निर्भय नगर स्थित जनकपुरी आगमन के समय 26 सितंबर को एनएच 19 व सर्विस रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

- एनएच 19 पर सभी प्रकार के वाहन आ जा सकेंगे।

- एनएच 19 से आने-जाने वाला कोई भी वाहन हाईवे के किसी कट से अंदर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।

- यमुना किनारा रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- फतेहाबाद की तरफ से अलीगढ़ और दिल्ली जाने वाले भारी वाहन इनर ङ्क्षरग रोड से जाएंगे।

जनकपुरी में पार्किंग स्थल

- भगवान टॉकीज और एमजी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को आरबीएस कॉलेज मैदान में बनी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।

- बोदला, सिकंदरा की ओर से आने वाले वाहन दक्षिणांचल के मैदान में पार्क किए जाएंगे।

- मदिया कटरा, भावना एस्टेट, आवास विकास कॉलोनी की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन टीपी नगर कट के सामने खाली पड़ी फैक्ट्री के ग्राउंड में पार्क कराए जाएंगे।

- कमला नगर कॉलोनी, दयालबाग की ओर से आने वाले वाहन मुंबई वाली बगीची में खड़े कराए जाएंगे।

- वीआइपी पार्किंग सेंट कोनार्ड स्कूल के ग्राउंड में बनाई गई है। वीवीआइपी पार्किंग जनक महल के दक्षिण की तरफ बनाई गई है।

रोडवेज, टूरिस्ट बसों का आवागन इस तरह रहेगा

- कानपुर, अलीगढ़, हाथरस की ओर से आइएसबीटी की ओर आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट बसें एनएच 19 के माध्यम से जाएंगी। ईदगाह, बिजलीघर बस स्टैंड जाने के लिए इनर ङ्क्षरग रोड जाएंगी।

-भरतपुर, फतेहपुर सीकरी की ओर से आइएसबीटी की ओर जाने वाली रोडवेज, टूरिस्ट बसें पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता एनएच टू से आइएसबीटी जाएंगी।

-भरतपुर, फतेहपुर सीकरी की ओर से ईदगाह बस स्टैंड की ओर जाने वाली रोडवेज और टूरिस्ट बसें पथौली नहर, मलपुरा होते हुए जाएंगी।

तीन जोन में बांटी रामबरात शोभायात्रा

राम बरात और जनकपुरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।

डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि शोभायात्रा को तीन जोन में बांटा गया है। शोभायात्रा को दस सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 32 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 24 सितंबर तक पुलिस-प्रशासन के अफसर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 25 सितंबर की शाम को मनकामेश्वर मंदिर से यात्रा शुरू होगी और निर्धारित रूट पर घूमेगी।

डीएम ने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। निर्धारित रूट पर सफाई और रोड की मरम्मत के लिए कहा गया है।

यहां पर करें शिकायत

9810043722


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.