Move to Jagran APP

आगरा जाने वालें दें ध्यान, चार दिन शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

ऐतिहासिक रामबरात ओर जनकपुरी के मद्देनजर शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Oct 2018 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 07:30 AM (IST)
आगरा जाने वालें दें ध्यान, चार दिन शहर में रहेगा रूट डायवर्जन
आगरा जाने वालें दें ध्यान, चार दिन शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

आगरा (जेएनएन): ऐतिहासिक रामबरात और जनकपुरी में उमड़ने वाले सैलाब के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार के मुताबिक शुक्रवार (आज) से चार दिन तक शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

loksabha election banner

रामबरात को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन

- ग्वालियर की ओर से मथुरा- दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन व भारी वाहन रोहता नहर से पथौली होते हुए रुनकता से एनएच-टू होते हुए निकाले जाएंगे।

- फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता होकर एनच टू से अलीगढ़ की ओर जाएंगे। ग्वालियर, शमसाबाद, फतेहाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी पथौली नहर से रोहता होते हुए जाएंगे।

- फतेहाबाद-शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन रोहता नहर होकर ग्वालियर की ओर और जयपुर, दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन रोहता नहर से पथौली नहर होकर जाएंगे।

- दिल्ली, मथुरा की ओर से आने वाला भारी वाहन एनएच टू से सीधे आ सकेंगे। एनएच टू पर सभी के वाहन आ जा सकेंगे।

- दिल्ली-जयपुर और ग्वालियर की तरफ से आने वाली रोडवेज व टूरिस्ट बसें रोहता नहर से मधुनगर होकर ईदगाह, बिजलीघर की तरफ आ जा सकेंगी।

- कानपुर, अलीगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज व टूरिस्ट बस इनर¨रग रोड से रमाडा होटल, ताज व्यू तिराहा, मॉल रोड होते हुए करिअप्पा चौराहा से ईदगाह बस स्टैंड को जाएंगे।

- यमुना किनारा रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- फतेहाबाद की तरफ से अलीगढ़, कानपुर या दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन इनर¨रग रोड से जाएंगे।

- एनएच टू से कोई भारी वाहन वाटरव‌र्क्स, लंगड़े की चौकी, कमला नगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज से एमजी रोड, खंदारी चौराहे से भागीरथी मार्ग और केंद्रीय ¨हदी संस्था की तरफ गुरुद्वारा आरओबी से मदिया कटरा चौराहा, अमरपुरा चौराहा, वायु विहार, पथौली नहर चौराहा, तोरा चौकी, बुंदू कटरा, एकता चौकी और आंबेडकर सेतु की ओर से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।

(पांच अक्टूबर की शाम चार बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक लागू)

शहर क्षेत्र में आंतरिक डायवर्जन

- बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं जाएगा। ये चक्कीपाट छीपीटोला होकर जाएंगे।

- सदरभट्ठी, मीरा हुसैनी चौराहा से कोई वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन हींग की मंडी, मोती कटरा, धाकरान, कलक्ट्रेट से होकर जाएंगे।

- हाथीघाट से दरेसी नंबर दो और तीन व रावतपाड़ा की ओर कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा।

- बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया की तरफ कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा।

- जीवनी मंडी से बेलनगंज की ओर आने वाले वाहनों को बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। कचहरी घाट व घटिया की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

- बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक का पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।

- फ्रीगंज मार्ग को धूलियागंज चौराहे से बैरीकेड किया जाएगा।

- पाय चौकी मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बैरीकेड किया जाएगा।

- घटिया आजम खां से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा। तिलक तिराहा, फव्वारा, कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरीकेड कर यातायात रोका जाएगा।

- गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज, घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।

- सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहा पर बैरीकेड किया जाएगा।

(यह व्यवस्था पांच अक्टूबर की शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।)

जनकपुरी में ट्रैफिक डायवर्जन

- जनकपुरी व दशरथ महल, विजय नगर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सुल्तानगंज पुलिया क्षेत्र पालीवाल पार्क चौराहा, नगर निगम महिला अस्पताल तिराहा, जीवनी मंडी चौराहा से कोई भी भारी वाहन जनकपुरी की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

- सुल्तानगंज पुलिया से विजय नगर, पालीवाल पार्क की तरफ आने वाले छोटे वाहन जनकपुरी की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन नेहरू नगर, भगवान टॉकीज सूरसदन से पालीवाल पार्क चौराहा, वजीरपुरा होकर गंतव्य को जाएंगे।

- एमजी रोड से सुल्तानगंज को जाने वाले वाहन भगवान टॉकीज होकर जाएंगे।

- जीवनी मंडी से एमजी रोड को जाने वाले वाहन गधापाड़ा, पालीवाल पार्क चौराहा होते हुए सूरसदन, सेंट पीटर्स रोड होकर जाएंगे।

- विजय नगर क्षेत्र में आगरा स्वीट, एयरटेल ऑफिस चौराहा से कोई भी वाहन विजय नगर चौकी की ओर नहीं जाएगा।

- पालीवाल पार्क चौकी तिराहा से आगे भारतीय खाद्य संस्थान विजय नगर सुल्तानगंज पुलिया की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- पालीवाल पार्क चौराहा से विजय नगर चौकी की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। विजय नगर चौकी से सुल्तानगंज पुलिया तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

- सुल्तानगंज की पुलिया सर्विस रोड पर कोई भी व्यावसायिक वाहन पुल के नीचे की ओर नहीं आएगा। ये सभी वाहन पुल के ऊपर से होकर जाएंगे।

(पांच अक्टूबर की शाम चार बजे से आठ अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक )

जनकपुरी की पार्किंग व्यवस्था

- वाटरव‌र्क्स की ओर से जनकपुरी महोत्सव देखने आने वाले लोगों के दोपहिया व चार पहिया वाहन गधापाड़ा माल गोदाम में बनी पार्किंग में खड़े होंगे।

- एमजी रोड, खंदारी, सुल्तानगंज की ओर से आने वाहन वाहन पालीवाल पार्क चौकी से आगे राजकीय खाद्य विज्ञान एवं प्रशिक्षण संस्थान में अपने वाहन खड़े हो सकेंगे।

- एमजी रोड, खंदारी सुल्तानगंज की ओर से आने वाले वाहन सूर्या सिनेमा अपार्टमेंट में पार्क किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.