आगरा में बैंक मैनेजर की पत्नी को बेहोश कर लूट की कोशिश
कोठी के बाहर खड़े होने वाले सब्जी वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

आगरा (जागरण संवाददाता)। खंदारी के कालिंदीपुरम में मंगलवार शाम को बदमाशों ने दुस्साहस दिखाया। बैंक मैनेजर के घर में एलईडी खरीदने के बहाने घुसे शातिरों ने उनकी पत्नी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। घर में लूटपाट की तैयारी कर रहे थे। तभी बेटे की सूझबूझ से एक बदमाश को पब्लिक ने दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए।
कालिंदीपुरम में इंजीनियर डीके श्रीवास्तव की कोठी नंबर 23 में स्टेट बैंक के मैनेजर बृजभूषण पांडेय परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। मंगलवार को वे एटा में ड्यूटी पर थे। घर में पत्नी नीनू पांडेय और 16 वर्षीय बेटा अंशुल पांडेय थे। नीनू के पास एलईडी की एजेंसी भी है। वे घर से एलईडी की सप्लाई करती हैं। शाम चार बजे तीन युवक एलईडी खरीदने के बहाने उनके घर पहुंचे। कमरे में बैठकर उन्होंने नीनू से एलईडी खरीदने को बातचीत शुरू की। अंशुल दूसरे कमरे में चला गया।
जब वह लौटकर आया तो दो बदमाश उसकी मां को पकड़े हुए थे, तीसरा इंजेक्शन लगा रहा था। उसे देखकर सभी ने उसको पकड़कर इंजेक्शन लगाने की कोशिश की। मगर, वह बचकर बाहर निकल गया और शोर मचा दिया। पकड़े जाने के डर से बदमाश भागने लगे। कोठी के बाहर खड़े होने वाले सब्जी वालों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। उसने अपना नाम गुलशेख बताया। फरार साथियों के नाम समीर और दानिश बताए हैं।
रोड के दूसरी ओर खड़ी की थी बाइक: तीनों बदमाश एक बाइक से वारदात करने पहुंचे थे। उन्होंने कोठी के दूसरी ओर रोड किनारे बाइक खड़ी की थी। बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली। पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की है। नंबर प्लेट पर नंबर भी अधूरा लिखा है।
यह भी पढ़ें: मेरठ में फिल्मों में एक्टिंग के नाम पर करोड़ों का फ्राड
कोठी के बाहर बाजार में रहती है भीड़: बदमाशों ने जिस कोठी को निशाना बनाया, उसके बाहर बाजार में भीड़ रहती है। कोठी के बाहर दुकानें हैं। इसके अलावा सब्जी के कई ठेले भी वहां लगते हैं। शाम के समय यहां काफी भीड़ थी। इसके बाद भी बदमाशों ने दुस्साहस दिखाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।