Move to Jagran APP

Holi in Braj: तैयार हो गया रोडमैप, होली पर हर दिन अलग रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था Agra News

तीन मार्च से बदलनी शुरु होगी यातायात व्‍यवस्‍था। शुरुआत होगी बरसाना से।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 06:07 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2020 06:07 PM (IST)
Holi in Braj: तैयार हो गया रोडमैप, होली पर हर दिन अलग रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था Agra News
Holi in Braj: तैयार हो गया रोडमैप, होली पर हर दिन अलग रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था Agra News

आगरा, जेएनएन। होली और कान्‍हा की नगरी जैसे एक दूसरे के पूरक की भांति। वर्ष में हर दिन त्‍योहारों की नगरी रहने वाली कृष्‍ण की नगरी फागुनी पर्व पर विशेष रूप से तैयार होती है। अपने आराध्‍य से फाग खेलने के लिए यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशाेें से भी भक्‍त पहुंचते हैं। बरसाना की लठामार होली से होली का उत्‍सव पूरे उत्‍साह के साथ आरंभ होता है। अलौकिक दृश्‍य के साक्षी बनने के लिए लाखों भक्‍त यहां पहुंचते हैं। और जो भक्‍त इस समय यहां पहुंचते तो बस फाग में यहीं के होकर रह जाते हैं।

loksabha election banner

इसे ध्‍यान में रखते हुए बरसाना, नंदगांव, श्रीकृष्णजन्मस्थान की होली को लेकर यातायात व्यवस्था को रोडमैप तैयार कर लिया गया है। तीर्थयात्रियों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं हो। इसके लिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

तीन और चार फरवरी को बरसाना की यातायात व्यवस्था

ये मार्ग किए प्रतिबंधित

-गोवर्धन मार्ग से बरसाना आने वाले मार्ग पर नाले पर बने बैरियर से कस्बा में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-नंदगांव-छाता की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन राणा की प्याऊ पर बने बैरियर से पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

- कामा राजस्थान की ओर से बरसाना आने वाले सभी प्रकार के वाहन पीली कोठी के सामने लगे बैरियर से पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

यह होगी पार्किंग और बैरियर व्यवस्था

-कस्बा बरसाना को जाम मुक्त रखने के लिए 21 पार्किंग स्थल और 32 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।

- हाथिया चौराहे के पास भट्टा पार्किंग और सामने वाले खेत में पार्किंग बस और ट्रैक्टर के लिए।

- जुनसुटी खेत में पार्किंग बस, ट्रैक्टर और कार के लिए। इसके आगे कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेगा।

- शमशान घाट बैरिक और पार्किंग

- नाले के पास पार्किंग और बैरियर और वीआइपी व्यवस्था

नंदगांव मार्ग पर कुल 4 पार्किंग बनाई गईं हैं

-कामा मार्ग राधा बाग के सामने राजदुलारी भवन के पास पार्किंग।

-छाता मार्ग पर तीन पार्किंग और बैरियर बनाए गए हैं।

-सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों के वाहन उतारकर उपर्युक्त पार्किंग में ही खड़े होंगे तथा श्रद्धालुओं के पार्किंग स्थलों से आने जाने के लिए कस्बा में ई-रिक्शा का संचालन रहेगा।

पांच फरवरी को नंदगांव होली की व्यवस्था

-कस्बा कोसीकलां की ओर से नंदगांव आने सभी भारी वाहन पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

- कामा राजस्थान की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन कामा रोड तिराहे पर बने बैरियर से पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

-नंदगांव पुलिस चौकी के सामने लगे बैरियर से कस्बा नंदगांव जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-बरसाना की ओर से नंदगांव आने वाले सभी भारी वाहन संकेत गांव से आगे प्रतिबंधित होंगे तथा छोटे वाहन उद्धव क्यारी पर लगे बैरियर से प्रतिबंधित होगें।

- चरण पहाड़ी बैरियर से मंदिर जाने वाले वाहन पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

ये की गई पार्किंग और बैरियर व्यवस्था

-वीआइपी पार्किंग आशेश्वर मंदिर मोड़ पार्किंग और बैरियर

-ब्रजवारी रोड पार्किंग और बैरियर

-उद्धव क्यारी पार्किंग और बैरियर

- कोसी रोड मंदिर भूङ्क्षम पार्किंग

- चरण पहाड़ी पार्किंग और बैरियर

6 फरवरी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की होली की व्यवस्था

- सभी प्रकार के वाहन, जो भूतेश्वर चौराहे होकर डींग गेट, मसानी होकर वृंदावन को जायेंगे वे वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुये वृंदावन को जायेंगे। कोई भी वाहन जन्मभूमि और डींग गेट की तरफ नहीं जा सकेगा।

-कोई भी भारी वाहन गोवर्धन चौराहे से शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

-कोई भी वाहन, जिनको मसानी से डींग गेट अथवा भूतेश्वर जाना है वे वाहन मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट से गोवर्धन चौराहा होते हुए भूतेश्वर जायेंगे। कोई भी वाहन डींग गेट की ओर नहीं जा सकेगा।

-भरतपुर गेट से डींग गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी वाहन डींग गेट चौकी की ओर प्रवेश नहीं करेगा।

पार्किंग व्यवस्था

-कुल 14 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं।

ये मार्ग होंगे प्रतिबंधित

-धौलीप्याऊ तिराहा से स्टेट बैक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया और भारी वाहन ।

-टेंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे की ओर सभी चार पहिया और भारी वाहन ।

-कृष्णापुरी तिराहा (सदरबाजार) से सभी भारी वाहन ।

-गोकुल बैराज तिराहा से टैंक चौराहे की ओर सभी भारी वाहन ।

-गोकुल रेस्टोरेण्ट से मसानी की ओर सभी भारी वाहन ।

-वृंदावन और मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी छोटे, भारी वाहन।

-गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर सभी छोटे, भारी वाहन ।

ये होगा वीआइपी मार्ग

-समस्त वीआईपी. वाहन पुलिस लाइन से टाउनशिप तिराहा हाईवे होते हुए गोकुल रेस्टोरेंट से कल्याणं करोति से होते हुए दाहिने रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे।

-समस्त वीआईपी वाहनों की पार्किंग पोतरा कुण्ड पर बनी वीआईपी पार्किंग में पार्क किये जाएंगे।

छह मार्च को वृंदावन की यातायात व्यवस्था

- दिल्ली-हरियाणा की ओर हाईवे से वृंदावन आने वाले समस्त वाहन रुक्मिणी विहार मल्टीलेवल पाङ्क्षकग पर खड़े किए जाएंगे। । कोई भी वाहन वृंदावन में प्रवेश नहीं करेगा।

-मथुरा-मसानी की ओर से वृंदावन को जाने वाले समस्त वाहन सौ सैया के सामने दारुक पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

- इसी प्रकार से यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले समस्त वाहन पानी गांव पुल पर बनी पार्किंग खड़े किए जायेंगे।

- वृंदावन कस्बे में सिर्फ ई-रिक्शाओं का प्रवेश रहेगा अन्य कोई भी वाहन वृंदावन में प्रवेश नहीं करेगा।

- जिन वाहन छटीकरा से यमुना एक्सप्रेस-वे को जाना है वो वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मीनगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे जाएंगे।

- इसी प्रकार से जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन होते हुए छटीकरा को जाना है वो वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए हाईवे से जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.