आगरा, जागरण संवाददाता। सेवानिवृत्त निरीक्षक के पुत्र ने युवती से शादी का वादा किया। करीब छह महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में रिश्ते से इंकार कर दिया। पीड़िता ने हरीपर्वत थाने में अभियोग दर्ज कराया है।

पुलिस कमिश्नर से शिकायत

अलीगढ़ बाईपास रोड निवासी युवती ने अपर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत की थी। युवती ने पुलिस को बताया, वह आगरा में एक नर्सिंग होम में नर्स है। छह महीने पहले उसकी मुलाकात नीरज पांडेय से हुई। वह सर्जीकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता है। टैगोर टाउन प्रयागराज का निवासी है। नेहरू नगर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। आरोपित ने उससे मित्रता की। एक दिन बहाने से अपने कमरे पर बुलाया।

नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश

नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया। उससे दुष्कर्म किया। होश आने पर उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला। नीरज ने उससे शादी का वादा कियास। उसे अपने साथ रख लिया। इस दौरान कई बार उससे जबरन संबंध बनाए। अब शादी से मना कर रहा है। जान से मारने की धमकी दी। कहने लगा कि पिता सेवानिवृत्त निरीक्षक और रिश्तेदार पुलिस अधिकारी हैं।

Punjab की जेल में भिड़े कैदी: एक का कान काटने का वीडियो वायरल, नशे को लेकर हुई लड़ाई, पुलिस ने कराया राजीनामा

हरीपर्वत थाने में आरोपित को बलुाया

अपर पुलिस उपायुक्त ने पीड़िता को कार्रवाई के लिए हरीपर्वत थाने भेजा। पुलिस ने आरोपित को फोन करके बुलाया। वह नहीं आया, माता-पिता को भेज दिया। माता-पिता का कहना था कि युवती उनके पुत्र पर शादी का दबाव बना रही है। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को अारोपित के खिलाफ कई साक्ष्य दिए। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नीरज पांडेय उसके पिता एडी पांडेय व मां के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। विवेचना की जा रही है। 

Edited By: Abhishek Saxena