Move to Jagran APP

UP Board Exam 2019: जानिये मुख्‍य परीक्षा में कैसा रहा परीक्षा केंद्रों का माहौल

हाईस्कूल की हिंदी और इंटर की बीमा सिद्धांत परीक्षा थी पहली पाली में। अब दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 12:50 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 12:50 PM (IST)
UP Board Exam 2019: जानिये मुख्‍य परीक्षा में कैसा रहा परीक्षा केंद्रों का माहौल
UP Board Exam 2019: जानिये मुख्‍य परीक्षा में कैसा रहा परीक्षा केंद्रों का माहौल

आगरा, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार से मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पाली में सुबह 8 से सवा 11 बजे तक हिंदी और इंटर की बीमा सिद्धांत की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो गई है। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडियए हिंदी की परीक्षा शाम दो बजे से सवा पांच तक होगी। बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल रोकने के विशेष इंतजाम किये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और वॉइस रिकॉर्डिंग सिस्टम कक्षाओं में अनिवार्य रूप से लगाये गए हैं, जबकि कुछ सेंटर औपचारिकता पूरी कर परीक्षा कर रहे हैं।

loksabha election banner

यही शिकायत आगरा के अलावा अन्य जिलों से भी मिल रही है। मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज में भी कई परीक्षा केंद्रों पर

वॉइस रिकॉर्डिंग सिस्टम नहीं लगे हैं। कई जगह जहां रिकॉर्डिंग सिस्टम लगे हैं वहां काम नहीं कर रहे।

हालाकि सुखद पहलू ये है कि विशेष सर्तकता और निगरानी के चलते अभी तक कहीं से भी नकल का मामला सामने नहीं आया है।

बिना आधार के प्रवेश नहीं

सुबह परीक्षा केंद्रों पर आधार कार्ड को लेकर परीक्षार्थियों को खासी परेशानी हुई है। मथुरा के सहावर में कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर आधार कार्ड बिना ही आ गए थे। उन्हें केंद्र में अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते परीक्षार्थियों को आधार लेने घर दौडऩा पड़ा।

असली परीक्षा की घड़ी

सात फरवरी को शुरू हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद अब पहली बार मंगलवार से बोर्ड की असली परीक्षा शुरू हुई है। मंगलवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों की अनिवार्य विषयों की परीक्षा होने के चलते बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

पहली पाली में प्रदेश में हाईस्कूल हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट बीमा सिद्घांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उडिय़ा, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली के 32.08 लाख परीक्षार्थी जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी एवं सामान्य हिंदी के 26.27 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस प्रकार दोनों पालियों में 58 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

आज सभी 8354 केंद्रों पर परीक्षा

यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा शुरू होने केतीसरे दिन अनिवार्य विषय की परीक्षा होने पर अब सही मायने में पता चल सकेगा कि कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में 8354 केंद्रों पर हाईस्कूल हिंदी, प्रारंभिक हिंदी के 3195603 एवं इंटरमीडिएट के बीमा सिद्घांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उडिय़ा, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली के 12848 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली में 8291 केंद्रों पर इंटरमीडिएट हिंदी, सामान्य हिंदी के 2611319 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार दोनों पाली में मिलाकर 58.19 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

नकल रोकने के लिए 448 अति संवेदनशील केंद्र

परीक्षा में नकल रोकने केलिए प्रदेश भर में कुल 1314 संवेदनशील एवं 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सकुशल पूरी कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दस्ते भी नियुक्त किए गए हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा में प्रदेश भर में 2.50 लाख कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं।

सभी पृष्ठों पर लिखना है रोल नंबर, कोड

पहली बार नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर रोलनंबर और कॉपी के प्रथम पृष्ठ पर दर्ज कॉपी कोड को लिखना है। बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षा में सभी 75 जिले में कोडिंग वाली कॉपी प्रयोग में लाई जा रही हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.