Move to Jagran APP

आगरा पंचायत चुनाव में मतपेटिकाएं लूटने में प्रधान प्रत्याशी समेत सात आरोपितों पर रासुका

पंचायत चुनाव के दौरान 15 अप्रैल काे फतेहाबाद और जगनेर में हुई थी मतपेटिकाएं लूटने की घटना। मतदेय स्थल 24 का दरवाजा तोड़कर एक मतपेटिका लूट ले गए थे। फतेहाबाद थाने में चार व जगनेर थाने में नामजद तीन आरोपितों पर लगी रासुका।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 17 Jul 2021 12:34 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jul 2021 12:34 PM (IST)
आगरा में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटी लूटने वालों पर रासुका तामील की गई है। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटिकाएं लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मतपेटिकाएं लूटने में प्रधान प्रत्याशी समेत सात आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। जिसमें तीन आरोपित जगनेर और चार फतेहाबाद थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद थे।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को जगनेर में चंदसौरा स्थित मतदान केंद्र पर शाम करीब साढ़े पांच बजे नगला पलटू की महिला प्रत्याशी के पति व समर्थकों द्वारा पथराव व मारपीट की गई थी। मतदेय स्थल 24 का दरवाजा तोड़कर एक मतपेटिका लूट ले गए थे। मामले में पुलिस ने बीरो, नेमीचंद कुशवाह उर्फ कलुआ व कुंवरपाल निवासी गांव पलटू जगनेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 24 अप्रैल को मुठभेड़ के दौरान मुख्य अभियुक्त कुंवरपाल मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लूटी गई मतपेटिका बरामद कर ली थी। इसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने आरोपितों बीरो और नेमीचंद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

दूसरी घटना फतेहाबाद के गांव रिहावली में प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर हुई थी।यहां दोपहर करीब 11:30 बजे 50 से 60 लोगों ने धावा बोल दिया था। विद्यालय का जंगला उखाड़कर वहां तैनात मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करके मत पत्र, दाे मतपेटिका और मतदान से संबंधित अन्य सामग्री लूट ले गए थे। फतेहाबाद थाने में 24 नामजद व अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने प्रकाश में आए प्रधान प्रत्यााशी समेत लायक सिंह समेत 10 आरोपितों को 20 अप्रैल व तीन आरोपितों को 10 जून को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

ये हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने 15 अप्रैल को नेहने सिंह, खेत सिंह, लखमी, मायाराम, केशव, बदन सिंह, कामता प्रसाद, बंसल, अमरचंद, भाव सिंह, परीक्षित, प्रीतम, भानू, रामसेवक, राकेश, नेकराम, लोकमन, गुरुदयाल, रामशरण, देवलाल, मलखान, लवकुश, सुभाष, महिपाल को गिरफ्तार किया था। इनसे दो मतपेटिकाएं व 779 मतपत्र लूटे थे। पुलिस ने 20 अप्रैल को आरोपित प्रधान प्रत्याशी लायक सिंह के अलावा नेपाल सिंह, दुबका उर्फ दुबक सिंह उर्फ मुकेश, सीमा, रूपवती, चरन देवी, सत्तो, पुष्पा, अनीता, गुड्डी देवी को जेल भेजा था। जबकि 10 जून को आरोपित रामनरेश, गबरू और सुनील को जेल भेजा।

इन पर लगी रासकुा

-प्रधान प्रत्याशी लायक सिंह, मलखान सिंह, नेपाल सिंह व मायाराम सभी निवासी गांव रिहावली फतेहाबाद। वहीं जगनेर में दर्ज मुकदमे में बीरो, नेमीचंद उर्फ कलुआ व कुंवरपाल सभी निवासी गांव पलटू थाना जगनेर।

पंचायत चुनाव के दौरान मतपेटिकाएं लूटने के मामले में प्रधान प्रत्याशी लायक सिंह समेत सात अारोपितों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।

मुनिराज एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.