Move to Jagran APP

Foundation Day: रेनबो ने मनाया वर्चुअल स्थापना दिवस, उत्‍कृष्‍ट सेवाओं पर मिला सम्‍मान

कोरोना महामारी के चलते बिना जनसमूह आॅनलाइन हुए संवाद सांस्कृतिक कार्यक्रम। मरीजों की बेहतर देखभाल और सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत। कई सूनेे आंगनों को किलकिलारियों से गुंजायमान कर चुका है आगरा का रेनबो हॉस्पिटल।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 06:02 PM (IST)
Foundation Day: रेनबो ने मनाया वर्चुअल स्थापना दिवस, उत्‍कृष्‍ट सेवाओं पर मिला सम्‍मान
रेनबो हॉस्पिटल के स्‍थापना दिवस समारोह की एक झलक।

आगरा, जेएनएन। आठ साल पहले रेनबो हाॅस्पिटल और 63 साल पहले मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम ने ताजनगरी में चिकित्‍सा क्षेत्र में पदार्पण किया था। साथी बने। रेनबो परिवार द्वारा इस दिन को हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन यह पहली बार था जब भीड़ तो थी लेकिन एक ही जगह पर नहीं। रेनबो हाॅस्पिटल का स्थापना दिवस वर्चुअल तरीके से मनाया गया। अपनी नौवीं वर्षगांठ पर रेनबो हाॅस्पिटल ने उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने अस्पताल की सेवाओं पर भरोसा किया और स्वस्थ समाज के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया।

loksabha election banner

मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम ने 63, मल्होत्रा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर और रेनबो आईवीएफ ने 23 और रेनबो अस्पताल ने अपना 08 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। यह विशेष दिन समाज, मानवता और भावनाओं को समर्पित किया जाता है। रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डा. आरएम मल्होत्रा ने समूचे रेनबो और मल्होत्रा परिवार को मरीजों की सेवा के संकल्प को दृढ़ बनाने के साथ ही कर्तव्य पथ पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया। रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डा. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि महामारी का सामना करते हुए भी रेनबो हाॅस्पिटल जिस मजबूती से मरीजों की सेवा में खड़ा रहा उसने इस संस्थान का कद उंचा कर दिया है। इसका श्रेय रेनबो परिवार के हर व्यक्ति को जाता है चाहे वह डाॅक्टर हो, पैरामेडिकल स्टाॅफ, मैनेजर्स, टेक्नीशियन या सफाई कर्मी। रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हम आज शीर्ष चिकित्सकीय नेतृत्व के साथ अपने नौवें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इन बीते आठ सालों में हमने विश्वस्तरीय सुविधाएं और संसाधन जोडे़ हैं जो मरीजों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को और मजबूत बनाते हैं। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन एवं मेडिकल डायरेक्टर डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि रेनबो हाॅस्पिटल को हमने जिस सपने के साथ शुरू किया था, बडे़ ही गर्व से हम कह सकते हैं वह सपने हमने सच किए हैं। रेनबो आईवीएफ कीं डा. निहारिका मल्होत्रा और डा. केशव मल्होत्रा ने कहा कि चिकित्सा पेशे में आए लोगों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर काम करना चाहिए। पूरी शिद्दत के साथ मरीज के लिए काम करना ही हमारा मुख्य मकसद होना चाहिए।

वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डा. मधुसूदन अग्रवाल, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अनूप खरे, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. राजीव लोचन शर्मा, आईवीएफ विशेषज्ञ डा. निहारिका मल्होत्रा एवं उनकी टीम डा. शैली गुप्ता, डा. नीरजा सचदेव, एंब्रियोलाॅजिस्ट डा. केशव मल्होत्रा, सीनियर काॅस्मेटोलाॅजिस्ट नीलम गुलाटी, आईसीयू हैड विनय तिवारी एवं डा. वंदना कालरा, सीनियर डायटीशियन डा. रेनुका डंग, ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. विनीश जैन, कैंसर सर्जन डा. हेमंत गोयल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. तृप्ति सरन, सीनियर नियोनेटोलाॅजिस्ट डा. प्रेमाशीष मजूमदार एवं उनकी टीम डा. विशाल गुप्ता, डा. विनय कुमार मित्तल, डा. संजीव अग्रवाल, डा. मानवेंद्र सिंह चैहान, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीत शर्मा, डा. शैमी बंसल, गेस्ट्रो एवं कैंसर सर्जन डा. हिमांशु यादव, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डा. प्रितुल सक्सेना, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा. पायल सक्सेना, वरिष्ठ फिजीशियन डा. विश्वदीपक, दंत रोग विशेषज्ञ डा. समीर भारद्वाज, डा. दीप्ति भारद्वाज, डायटीशियन डा. सोनल भार्गव, फिजिकल थैरेपिस्ट डा. सुकमार पांड्या, डा. सोनम पांड्या आदि ने अपनी सेवाओं और कठोर परिश्रम से संस्थान को नई उंचाईयों तक पहुंचाया है।

पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

वर्चुअल सेलिब्रेशन की शुरूआत सुबह 10 बजे श्रीगणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अस्पताल के स्टाॅफ ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आॅनलाइन प्रस्तुत किए। वरिष्ठ चिकित्सकों के बीच वीडियो संवाद हुआ एवं वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आॅडिटोरियम में आमंत्र्ाित कर रेनबो सर्विस अवाॅर्ड प्रदान किए गए। इसमें विभिन्न विभागों के आशा, हरी, राजा राम, जयपाल, गजेंद्र चाहर, संतोष, कन्हैया, संध्या, फरहान अली, धर्मेंद्र, शिशांक, स्वाती गुप्ता, अमित, अरविंद कुशवाह, सूरज, सुनील, शिवांगी शर्मा, वारिद पंकज, राजकुमार राज, रवि कुमार, सत्यवती और चंद्रशेखर को बेस्ट एंप्लाई चुना गया। महाप्रबंधक राकेश आहूजा, एचआर प्रबंधक लवकेश गौतम, तरूण मैनी, अमृतपाल सिंह चड्ढा, सुदीप पुरी, राजीव भसीन, केशवेंद्र सिसौदिया, अनुराग शर्मा ने सभी सहकर्मियों को बधाई दी। व्यवस्थाएं जगमोहन गोयल, विश्वदीपक, नवनीत उपाध्याय, आदित्य, सुगड़ सिंह, धर्मेंद्र, अमित, खुशी, वारिद पंकज, अंजलि, तृप्ति, अनीता, रिंकी आदि ने संभालीं। कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस सेवा के लिए सतेंद्र यादव, लाइफ लाइन से रोहित, लाइफ सेल से मोहित, एफएम रेडिया से अंकुर गौतम, टाइम टू ईट से राहुल सचदेवा, कोविड जांच टीम के किशन, मां पुष्पा ब्लड बैंक के एसएस चौधरी को सम्मानित किया गया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.