आगरा, जागरण संवाददाता। एक ही दिन में वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने आगरा और मथुरा से चार अजगरों को रेस्क्यू किया। चार में से दो अजगर 20 किलो से ज्यादा वजनी थे। चारों अजगरों को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
मथुरा के कोयला अलीपुर में एक विशाल अजगर खेत से निकल कर एक घर के समीप पहुंच गया। वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर का वजन 25 किलो से अधिक और लंबाई लगभग 12 फीट थी। इसके बाद किरावली के गांव मोहरी से भी एक अजगर को रेस्क्यू किया गया।अजगर नहर में था।
करीब 11 फुट लंबा अजगर मछली पकड़ने वाले जाल में बुरी तरह फंस गया था। जाल को काट कर अजगर को निकाला गया। अजगर का वजन 21 किलो था। बिचपुरी क्षेत्र के एक घर से भी छह फीट लंबे अजगर और रुनकता स्थित जूता कंपनी के स्टोर रूम से सात फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एमवी ने बताया कि चारों अजगर वर्तमान में चिकित्सकीय निगरानी में हैं। जल्द ही जंगल में वापस छोड़ दिए जाएंगे।