Move to Jagran APP

Prerna App: कमिश्‍नरी घेराव की जगह बस निकला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन Agra News

संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति ने किया था ऐलान। आगरा समेत मंडल के जिलों के शिक्षकों ने पैदल मार्च निकाला।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 02:50 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 07:17 PM (IST)
Prerna App: कमिश्‍नरी घेराव की जगह बस निकला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन Agra News
Prerna App: कमिश्‍नरी घेराव की जगह बस निकला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का आंदोलन जारी है। शनिवार को संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के बैनर तले बीडी जैन इंटर कॉलेज से मार्च करते हुए शिक्षक कमिश्नरी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को नामित 15 सूत्रीय ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन धीरेंद्र गुप्ता को सौंपा।

loksabha election banner

शिक्षक शनिवार सुबह 11 बजे बीडी जैन इंटर कॉलेज पर एकत्र हुए। यहां सभा के बाद वो मार्च करते हुए कमिश्नरी रवाना हुए। इससे माल रोड पर जाम के हालात हो गए। शिक्षकों ने प्रेरणा एप गो बैक, शिक्षकों का शोषण बंद करो, प्रेरणा एप वापस लो के नारे लगाए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने कहा कि प्रेरणा एप अप्रासंगिक और अव्यवहारिक है। इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी। शिक्षा में सुधार को शिक्षकों के ऊपर से गैर-शैक्षणिक कार्यों का दबाव हटाने की आवश्यकता थी, लेकिन सरकार ने शिक्षकों पर अव्यवहारिक व्यवस्था थोप दी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल ने कहा कि शिक्षकों के हित में यदि सरकार प्रेरणा एप को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन और उग्र होगा। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने कहा कि सरकार यदि प्रेरणा एप को वापस नहीं लेगी तो वर्ष 2022 में उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह रहे मौजूद

विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश खिरवार, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार, उप्र बेसिक सीनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेशकांत शर्मा, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक चाहर, यूटा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोलंकी ने प्रदर्शन को संबोधित किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष नित्य गोपाल दुबे, मंडलीय महामंत्री सतीश यादव, अतुल शर्मा, ओपी यादव, मुकेश शर्मा, सोनल शर्मा, अभय यादव, राजीव शर्मा, मोहन सिंह चाहर, चंद्रपाल सोलंकी, शिशुपाल सिंह चाहर, हरेश चौहान, कीर्तिपाल, राजेश रावत, उमेश यादव, मनोज परिहार, रानी परिहार, रंजना सोलंकी, प्रियंका, इंदु तिवारी, निधि कपूर आदि मौजूद रहीं।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को बीआरसी, बरौली अहीर पर काली पट्टी बांधकर प्रेरणा एप का विरोध जताया गया। ब्लॉक अध्यक्ष केके शर्मा, गोविंद सिंह, प्रकाश शर्मा, राजीव गुप्ता, रत्नेश सोनी, कीर्ति सिन्हा, अनुपमा, मीनू शंखवार, अखिलेश सागर, कामिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

क्‍या है Prerna App 

स्कूल में पहुंचते ही शिक्षकों को बच्चों के साथ अपनी सेल्फी लेकर एप पर अपलोड करनी होगी। तभी शिक्षक की हाजिरी लगेगी। इसके बाद प्रार्थना सभा की सेल्फी भी अपलोड करनी है। इसके बाद एमडीएम खाते बच्चों के साथ भी एक सेल्फी खींचकर एप पर डालनी होगी। अंत में स्कूल की छुट्टी के वक्त की सेल्फी भी शिक्षक शिक्षिकाओं को एप पर अपलोड करनी होगी। इतना ही नहीं स्कूल की लोकेशन पर प्रेरणा एप ऑफलाइन भी काम करेगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं निर्धारित सेल्फी को ऑफ लाइन एप में अपलोड कर देंगे तो वह अपलोड की गई फोटो या अन्य जानकारी मोबाइल पर नेट चालू होते ही अपने आप ऑन लाइन अपलोड हो जाएगी। 

इसलिए हो रहा विरोध 

संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के जिला महामंत्री अभय यादव ने बताया कि इस Prerna App का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि मांग की जा रही है, कि इस एप में कुछ सुविधाएं बढ़ाई जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.