Move to Jagran APP

LIC in CoronaVirus OutBreak: कोरोना काल में एलआइसी का 35 फीसद बढ़ा प्रीमियम कलेक्शन.

LIC in CoronaVirus OutBreak एलआइसी के 64 साल पूरे होने पर बीमा सप्ताह की हुई शुरुआत।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 01:11 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 01:11 PM (IST)
LIC in CoronaVirus OutBreak: कोरोना काल में एलआइसी का 35 फीसद बढ़ा प्रीमियम कलेक्शन.
LIC in CoronaVirus OutBreak: कोरोना काल में एलआइसी का 35 फीसद बढ़ा प्रीमियम कलेक्शन.

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना का असर पर भारतीय जीवन बीमा पर भी पड़ा। लोगों ने बीमा अभिकर्ताओं से मिलना कम कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी पिछले साल की तुलना में 31 जुलाई तक प्रीमियम कलेक्शन 35 फीसद ज्यादा रहा है। लोगों ने काेरोना काल में हाई समएस्योर्ड का प्लान लेना पसंद किया है। यह जानकारी मंगलवार को एलआइसी के मंडल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुनील रतन ने दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि एलआइसी के 64 साल पूरे होने पर मंडल कार्यालय में एलआइसी दिवस के साथ बीमा सप्ताह की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास आैर हमारे लगातार परिश्रम का परिणाम है कि एलआइसी के पास वर्तमान में 28.92 करोड़ से अधिक चालू पॉलिसी हैं। 31 लाख करोड़ से ज्यादा का लाइफ फंड व करीब 32 लाख करोड़ की परिसंपत्ति हैं। 31 मार्च 2020 के आंकड़ों के अनुसार पॉलिसी संख्या में 76 फीसद और प्रीमियम में 69 फीसद का मार्केट शेयर एलआइसी के पास है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में एलआइसी ने 2.15 करोड़ से अधिक दावों का निपटारा करते हुए 159 हजार करोड़ से अधिक की दावा राशि का भुगतान किया है। आगरा मंडल में वर्ष 2019-20 में 1.86 लाख परिपक्वता दावे और 7140 मृत्यु दावों का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल में सात जिलों में एलआइसी की 20 शाखांए और 12 संपर्क कार्यालय हैं। मंडल में 15 अगस्त 2020 तक 19 लाख पॉलिसी चालू हैं। 2019-20 में मंडलल में 358 करोड़ प्रथम प्रीमियम और दो लाख से अधिक पाॅलिसी की थीं। इस अवसर पर विक्रय प्रबंधक जीएन बालाजी, प्रबंधक ब्रजमोहन, नीरजा और राम सिंह आदि उपस्थित रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.