Move to Jagran APP

Lock Down in Agra: ताजनगरी में सुबह से ही सड़कों पर आई पुलिस, सख्ती का दिखा असर

लॉकडाउन के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे बंद सैकड़ों गाडिय़ों का कटा चालान। देश व प्रदेश की राजधानी से कटा संपर्क अब इमरजेंसी वाहनों की ही हो रही आवाजाही।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 12:28 PM (IST)Updated: Tue, 24 Mar 2020 12:28 PM (IST)
Lock Down in Agra: ताजनगरी में सुबह से ही सड़कों पर आई पुलिस, सख्ती का दिखा असर
Lock Down in Agra: ताजनगरी में सुबह से ही सड़कों पर आई पुलिस, सख्ती का दिखा असर

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस पर जीत को लॉकडाउन का सोमवार को मजाक बना। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने सुबह से ही सख्ती कर दी। सभी कॉलाेनियों और मुख्य मार्गों पर तैनात पुलिस फोर्स ने लाेेेगों को रोका और टोका। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। इसका असर साफ दिख रहा है। बिना काम के लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे है। दूसरी ओर, आगरा से ग्रेटर नोएडा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे को लॉकडाउन के कारण सोमवार की देर रात बंद कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह इस यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले सैकड़ों कमर्शियल वाहनों का चालान किया गया।

loksabha election banner

165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्ध नगर अलीगढ़ मथुरा और आगरा जिले की सीमा से होता हुआ गुजरता है। अब यमुना एक्सप्रेस वे के बंद होने से लोग इन जिलों के अलावा लखनऊ भी नहीं जा सकेंगे। देश की राजधानी द‍िल्‍ली से भी संपर्क कट गया है। दरअसल लखनऊ जाने वाले यात्रियों को यमुना एक्सप्रेस वे से होकर जाना पड़ता था। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को ताजनगरी की सुबह पुलिस की सख्ती से शुरू हुई। दूध, परचून की दुकानों को छोड़कर अन्य जो भी दुकानें खुली थीं, पुलिस ने सख्ती से बंद करा दीं। सब्जी वाले घरों तक आसानी से सब्जी पहुंचाने आ गए। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद सुबह साढ़े सात बजे ही सड़क पर आ गए। उन्होंने मंटोला, कोतवाली, नाई की मंडी में सबसे पहले चौराहों पर खड़े होकर सख्ती कराई। जो लोग बिना काम के बाहर निकल रहे थे, उन्हें समझाकर वापस भेजा। इसके बाद वे छत्ता और आगरा किला के पास पहुंचे। यहां जायजा लेने के बाद अमर होटल तिराहा पर सीओ सदर विकास जायसवाल के साथ सघन चेकिंग हुई।

तीन मिनट में लिया बंद करने का निर्णय

सोमवार की देर रात जिला प्रशासन ने इस मार्ग को खुला रखने का निर्णय लिया तो लॉकडाउन का उल्लंघन कर सैकड़ों की संख्या में वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से बेधड़क गुजरे। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मार्ग को बंद करने का निर्णय लिया। मंगलवार की सुबह सैकड़ों वाहनों के चालान काटे गए।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद किए जाने के बाद सिर्फ आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी। कोरोना के संकट को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से पुलिस वाहन और एंबुलेंस को जाने की अनुमति होगी। आम वाहन इस रास्ते से नहीं जा सकेंगे।

141 बैरियर पर 102 वाहनों का चालान

मंगलवार की सुबह पुलिस ने शहर में 141 स्थानों पर बैरियर और नाका लगाकर चेकिंग की। इस दौरान दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले वाहनों के अपने मोबाइल से फोटो खींचे। उसने 102 वाहनों का चालान किया। डॉक्टरों को दिखाने और दवाएं लेने के लिए निकले लोगों को पुलिस ने जाने दिया।

एसएसपी ने एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के साथ लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर की जा रही चेकिंग का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूमते वाहन चालकों का चालान कराया।

सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रही पुलिस

चेकिंग में पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रही है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुद भी सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। सभी मास्क लगाकर ही खड़े हो रहे हैं। जिनको रोककर समझाते हैं, उन्हें भी सोशल डिस्टेंस रखने को नसीहत देते हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने रात को ही इसके लिए सभी अधिकारियों को रेडियो कांफ्रेंसिंग से ब्रीफ कर दिया था। आगरा पुलिस के सोशल डिस्टेंस के साथ चेकिंग के वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.