Move to Jagran APP

PM Ajay: अनुसूचित जाति के युवाओं के काम आ सकती है ये सरकारी स्कीम, मिल रहा 50 हजार का अनुदान

PM Ajay आगरा जनपद के 24 गांवाें के अनुसूचित जाति के युवाओं को व्यवसाय के लिए दिया जाएगा 50-50 हजार रुपये का अनुदान। प्रत्येक गांव में 10-10 लोगों के दो समूह गठित होंगे। इन गांवों में रहने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

By asif ansariEdited By: Prateek GuptaPublished: Thu, 29 Sep 2022 10:08 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 10:08 AM (IST)
PM Ajay: अनुसूचित जाति के युवाओं के काम आ सकती है ये सरकारी स्कीम, मिल रहा 50 हजार का अनुदान
PM Ajay: पीएम अजय योजना के अंर्तगत युवाओं को 50−50 हजार रुपये का अनुदान मिल सकता है।

आगरा, आसिफ इकबाल। अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के तहत जिले के 24 गांव का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में 10-10 लोगों के दो समूह गठित होंगे। इन गांवों में रहने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। समूह के गठन के बाद परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत या प्रति लाभार्थी अधिकतम 50-50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

loksabha election banner

ये है पीएम अजय योजना

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। केंद्र सरकार ने पीएम अजय योजना शुरू की है। इसमें गांव के रहने वाले बेरोजगार युवक रोजगार सृजन करे इसके लिए प्रत्येक गांव में दो-दो समूह गठित होंगे। समूह की सदस्यता के लिए 2.50 लाख रुपये वार्षिक आय वाले व्यक्ति का चयन किया जाएगा। प्रत्येक समूह में 10 सदस्य बनाए जाएंगे। समाज कल्याण अधिकारी (विकास) प्राची जोशी ने बताया कि चयनित समूह की कुल लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी है। इस पर चार प्रतिशत ब्याज की दर लागू है। वहीं अन्य रकम को बैंक से ऋण के रुप में प्राप्त करना होगा। समूह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50-50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

ये लोग करेंगे हैं अनुमोदित

ग्रामस्तरीय अभिसरण समिति की बैठक में ग्राम प्रधान, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा से जुड़े व्यक्ति, शिक्षक के अलावा एडीओ पंचायत और एडीओ समाज कल्याण अनुमोदित करेंगे।

इन कार्यों के लिए मिल सकता है ऋण

पेठा, जूता निर्माण, मधुमक्खी पालन और डेयरी व्यापार प्रमुख रुप से शामिल है इसके अलावा अन्य व्यापार के लिए भी ऋण मिलेगा।

480 व्यक्ति व्यापार को देंगे प्रगति

जिले के 24 गांव में दो-दो समूह बनाए जाने हैं ऐसे में कुल 48 समूह हुए। प्रत्येक समूह में 10 सदस्य होंगे इसके चलते कुल 480 व्यक्ति हुए। ये लोग आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

ये हैं गांव

बबरौद, धनौली, विद्यापुर, अभयपुरा, बाइखेरा, मुंडेरा, कालिका नगला, भहाई, रजरई, लखनपुर, जऊपुरा, बसुआ नगला, नवलपुर, अरेला, सिंहोरगढ़, नगला मनी, मुरलीधरपुर, पाली किरावली, जहानपुर, सिंगारपुर,चौमा शाहपुर, मंगोली कला, धौर्रा और सुधरई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.