Agra: अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर बंधे कुत्ते ने अधिकारी की पुत्रवधू को काटा, मालकिन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी की पुत्रवधू को कुत्ते ने काटा मालकिन पर अभियोग दर्ज। न्यू आगरा के कैलाश विहार स्थित कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट की घटना। जूता कारोबारी की पत्नी का है पालतू कुत्ता। नगर निगम में नहीं है कुत्ते का पंजीकरण। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की मामले की विवेचना।