Agra News: नीलम शर्मा हत्याकांड में तोते से मिला था सुराग, हत्यारे का नाम आते ही जोर-जोर से चीखने लगा था हीरा

नौ साल पहले लूट और हत्या के आरोप में नीलम शर्मा के भांजे आशु उर्फ आशुतोष गोस्वामी और उसके मित्र रोनी मैसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले में तोते की गवाही काफी अहम रही। दोनों हत्यारों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।