Move to Jagran APP

ताजनगरी में शुरू हुआ ABVP की राष्‍ट्रीय कार्यसमिति का मंथन, उठे कई अहम मुद्दे Agra News

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा. एस सुबैया संबोधित कर रहे हैं राष्‍ट्रीय कार्यसमिति को। जेएनयू प्रकरण और बीएचयू में विवाद पर भी हुई चर्चा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 01:14 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 10:14 PM (IST)
ताजनगरी में शुरू हुआ ABVP की राष्‍ट्रीय कार्यसमिति का मंथन, उठे कई अहम मुद्दे Agra News
ताजनगरी में शुरू हुआ ABVP की राष्‍ट्रीय कार्यसमिति का मंथन, उठे कई अहम मुद्दे Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। देशभर में छात्र हित में आवाज उठाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्‍ट्रीय स्‍तर के पदाधिकारियों का जमावड़ा ताजनगरी में हो चुका है। शुक्रवार से होने जा रहे 68वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन से एक दिन पूर्व गुरुवार को राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आरंभ हुई है। आगरा कॉलेज मैदान पर मंथन शुरू हो चुका है। कई अहम मसलों पर चर्चा हुुुुई।

loksabha election banner

अभाविप की कार्यसमिति की बैठक में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुबैया ने कहा कि छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर एबीवीपी को वामपंथियों के साथ आंदोलन करने में कोई गुरेज नहीं है लेकिन जब जेएनयू में भारत तेरे होंगे टुकड़े-टुकड़े के नारे लगते हैं तो यह चिंतनीय है। डा. सुबैया ने कहा कि आज एमएचआरडी के विरोध में दिल्ली मे एबीवीपी के प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र हित के लिए सतत आंदोलन कर रही है यह आंदोलन सरकार के विरोध में भी किए जा रहे हैं।

कार्यसमिति की बैठक के अगले सत्र में जेएनयू प्रकरण, एनआरसी मामला, अनुच्छेद 370, पूर्वोत्तर में शिक्षा का स्तर, राम जन्मभूमि आइआइटी चेन्‍नई में फातिमा की आत्महत्या और बीएचयू प्रकरण पर विमर्श होगा।

गुरुनानक नगर में जुटेगा लघु भारत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आगरा कॉलेज मैदान पर गुरुनानक देव नगर बसाया गया है। यहां अभाविप के 40 प्रांत, नेपाल और विदेश से 1800 पदाधिकारी जुटेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत की झलक देखने को मिलेगी। युवा भारत में रोजगार परिदृश्य और संभावनाओं पर विमर्श किया जाएगा।

आगरा कॉलेज मैदान पर 22 से 25 नवंबर तक होने जा रहे अभाविप के राष्ट्रीय सम्मेलन को गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित किया गया है। यहां गुरु नानक देव नगर बसाया गया है। प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को प्रमुखता से लिया गया है। यहां 24 नवंबर को युवा भारत में रोजगार परिदृश्य एवं संभावनाओं पर विमर्श होगा। इसमें अर्थशास्त्री डॉ. संतोष मेहरोत्र, जेएनयू और सतीश मराठे निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य वक्ता होंगे। वहीं, राष्ट्रीय एकात्मता पर विमर्श में मुख्य वक्ता डॉ. बसंत शिंदे कुलपति डेक्कन विवि पुणेे और श्रीहरि बोरिकर, अखिल भारतीय राज्य विवि कार्य प्रमुख होंगे।

रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टैंड पर स्‍वागत

देश भर में अभाविप के 40 प्रांतों से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर स्वागत किया जा रहा है। अधिवेशन में 1800 राष्ट्रीय और प्रांत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद और विदेशों में संचालित वल्र्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्टूडेंट एंड यूथ के पदाधिकारी शामिल होंगे।

350 महिला पदाधिकारी, महिला विमर्श पर होगा भाषण

अधिवेशन में 350 महिला कार्यकर्ता भी शामिल हो रही हैं। इनके लिए कार्यक्रम स्थल पर छात्र विश्राम कक्ष भी बनाया गया है। पहली बार किसी महिला को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी अधिवेशन में ही कार्यभार ग्रहण करेंगी। यहां महिला विमर्श और युवा विषय पर 25 नवंबर को भाषण होगा। मुख्य वक्ता ममता यादव अखिल भारतीय छात्र प्रमुख होंगी।

अर्थशास्त्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम पर मुख्य पंडाल

अर्थशास्त्री और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम से मुख्य पंडाल होगा। अभाविप के कार्यकर्ता सत्रों में जमीन पर बैठेंगे, अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सी का बंदोबस्त किया गया है।

शहीद कौशल रावत पर प्रदर्शनी

पुलवामा आतंकी हमले में आगरा के सीआरपीएफ के जवान कौशल किशोर रावत शहीद हो गए थे। अभाविप के राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रदर्शनी का नाम अमर शहीद कौशल रावत प्रदर्शनी रखा गया है। इसमें 100 साल पूरे होने पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की प्रदर्शनी है। यहां 51 फोटो होंगे, इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस से लेकर ¨वग कमांडर अभिनंदन का फोटो भी होगा। साथ ही अभाविप के एक साल में किए गए कार्य की प्रदर्शनी होगी।

ये बनाए गए पंडाल

केंद्रीय टीम कक्ष, संचालन समिति कक्ष, प्रस्ताव समिति, सूचना केंद्र, केंद्रीय कार्यालय, चिकित्सा कक्ष, भोजन कक्ष के पंडाल बनाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.