Move to Jagran APP

Mudiya Mela 2020: CoronaVirus ने बदल दी परंपरा, इस बार नहीं उमड़ेगा आस्था का सैलाब

Mudiya mela 2020 कोरोना के चलते मुड़िया महंत स्थानीय लोग और प्रशासन सभी एकमत।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 08:45 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 08:45 PM (IST)
Mudiya Mela 2020: CoronaVirus ने बदल दी परंपरा, इस बार नहीं उमड़ेगा आस्था का सैलाब
Mudiya Mela 2020: CoronaVirus ने बदल दी परंपरा, इस बार नहीं उमड़ेगा आस्था का सैलाब

आगरा, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुड़िया महंत, मंदिर प्रबंधन, स्थानीय लोग और प्रशासन में मुड़िया मेला को निरस्त करने पर एकमत से सहमति बन गई है। मेला तो नहीं लगेगा लेकिन मुड़िया परंपरा कुछ संतो के साथ सूक्ष्म रूप में निभाने पर भी सभी ने सहमति जताई। इस दौरान चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

loksabha election banner

दरअसल मथुरा जिले के गोवर्धन में प्रतिवर्ष पांच दिवसीय राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन आषाढ़ पूर्णिमा पर होता है। इस बार यह मेला एक जुलाई से पांच जुलाई तक है। गोवर्धन पर्वत को भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप मानकर भक्त गिरिराजजी नाम से बुलाते हैं। इनकी 21 किमी की परिक्रमा है, श्रद्धालु अनवरत परिक्रमा करतेे रहते है। इस मेला में करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान होता है। कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने मुड़िया मेला पर लोगों की राय जानने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में तीर्थ विकास ट्रस्ट में एक बैठक आयोजित की। उन्होंने मुड़िया महंत गोपाल दास, राम कृष्ण दास, महंत सियाराम दास, मुकुट मुखारविंद मंदिर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी, दानघाटी मंदिर प्रबंधन से अशोक पुरोहित, अन्नो कौशिक, चेयरमैन गोवर्धन खेमचंद शर्मा, चेयरमैन राधाकुंड टिमटू, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव लालाजी के साथ मुड़िया मेला के आयोजन को लेकर राय मांगी। वृद्ध महंत सियाराम दास, मुड़िया महंत गोपाल दास, रामकृष्ण दास ने कहाकि आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। मुड़िया परंपरा सूक्ष्म रूप में ही निभाई जानी चाहिए। उक्त सभी ने भी एक मत से आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जिससे कोरोना से स्थानीय लोगों का बचाव हो सके।

रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने कहाकि इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए। जिससे दूर दराज के भक्तों तक मेला निरस्त होने की सूचना पहुंच सके। मुड़िया मेला को एकमत से निरस्त करने पर जिलाधिकारी ने भी अपनी सहमति जताई तथा प्रतिवर्ष मेला के दौरान होने वाले विकास कार्यों को सुचारू रखने की बात की। हालांकि मुड़िया मेला निरस्त होने की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

सनातन की स्वर्णिम परंपरा का दिव्य इतिहास है मुड़िया पूर्णिमा

- गौड़ीय संत सिर मुढाकर भजन संकीर्तन के साथ मानसीगंगा की परिक्रमा कर परंपरा का निर्वहन करते हैं

- गिरिराजजी के परम भक्त संत सनातन की परंपरा के भक्ति सागर में मचलती विभिन्न संस्कृति की लहरें और बेतादाद श्रद्धा का अनवरत प्रवाह ही उत्तर भारत के विशाल गोवर्धन का राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की परिभाषा है। इक्कीस किमी परिक्रमा मार्ग में पांच दिनों तक अटूट मानव श्रृंखला मिनी विश्व का नजारा पेश करती है। ये मेला गौड़ीय संत सनातन की स्वर्णिम भक्ति का दिव्य इतिहास समेटे है। आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को ही गुरू पूर्णिमा, मुड़िया पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 464 वां मुड़िया महोत्सव मनाया जाएगा।

अद्वितीय भक्ति का स्वर्णिम इतिहास

आषाढ़ पूर्णिमा को ही मुड़िया पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पश्चिम बंगाल के रामकेली गांव, जिला मालदा के रहने वाले सनातन गोस्वामी पश्चिम बंगाल के राजा हुसैन शाह के यहां मंत्री पद पर कार्य करते थे। चैतन्य महाप्रभु की भक्ति से प्रभावित होकर सनातन गोस्वामी उनसे मिलने बनारस आ गए। चैतन्य महाप्रभु की प्रेरणा से ब्रजवास कर भगवान कृष्ण की भक्ति करने लगे। ब्रज में विभिन्न स्थानों पर सनातन भजन करते थे। वृंदावन से रोजाना गिरिराज परिक्रमा करने गोवर्धन आते थे। यहां चकलेश्वर मंदिर के प्रांगण में बनी भजन कुटी उनकी साधना की गवाह बनी हुई है। मान्यता है कि सनातन जब वृद्ध हो गए, तो गिरिराज प्रभु ने उनको दर्शन देकर शिला ले जाकर परिक्रमा लगाने को कहा। मुड़िया संतों के अनुसार 1556 में सनातन गोस्वामी के गोलोक गमन हो जाने के बाद गौड़ीय संत एवं ब्रजजनों ने सिर मुंडवाकर उनके पार्थिव शरीर के साथ सात कोसीय परिक्रमा लगाई। तभी से गुरु पूर्णिमा को मुड़िया पूर्णिमा के नाम से जाना जाने लगा। आज भी सनातन गोस्वामी के तिरोभाव महोत्सव पर गौड़ीय संत एवं भक्त सिर मुड़वाकर मानसीगंगा की परिक्रमा कर परंपरा का निर्वहन करते हैं।

दो-दो शोभायात्राएं

वक्त के बदलते परिदृश्य में दो स्थानों से मुड़िया शोभायात्रा निकाली जाती है। सुबह राधा श्याम सुंदर के महंत रामकृष्ण दास के नेतृत्व में और शाम को महाप्रभु मंदिर के महंत गोपालदास के नेतृत्व में मुड़िया शोभा यात्रा निकलती है। दोनों शोभा यात्राओं में करीब पांच सौ संत सहभागिता निभाते हैं। सभी सिर मुड़वाकर और सफेद वस्त्र पहनकर निकलते हैं। गौड़ीय परंपरा के विदेशी भक्त और महिला भक्त भी इस परंपरा में शामिल होते हैं।

शहीदों को श्रद्धांजलि

मेला की मीटिंग के उपरांत जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी लोगों ने सीमा पर शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ती को प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।

बैठक में ये रहे मौजूद

मुड़िया मेला को लेकर आयोजित बैठक में एसएसपी गौरव ग्रोवर, विप्रा उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, एडीएम सतीश चंद त्रिपाठी, एसडीएम राहुल यादव, सीओ जितेंद्र सिंह, तहसीलदार पवन पाठक, चेयरमैन गोवर्धन पंडित खेमचंद शर्मा, चेयरमैन राधाकुंड टिमटू, मुकुट मुखारविंद मंदिर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी, महंत सियाराम दास महाराज, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव लालाजी, महंत सांवरिया बाबा, महंत केशव दास, हरिओम शर्मा, गणेश पहलवान, डॉ विनोद दीक्षित, सियाराम शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रधानपति आन्यौर सतीश सिंह, प्रधानपति जतीपुरा सत्तो ठाकुर आदि मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.