Agra News: विधायक का बोर्ड उखाड़कर कूड़े में फेंकना व्यापारी को पड़ गया भारी, पुलिस ने मामला किया दर्ज
विधायक का आरोप है कि डिफेंस एस्टेट फेज-एक निवासी व्यापारी संजय सचदेवा ने उनके नाम का बोर्ड उखाड़ दिया। उसे पानी की टंकी के पास कूड़ा घर में फिंकवा दिया। विधायक के अनुसार द्वेष भावना के तहत उनके नाम का बोर्ड कूड़े के ढेर में फेंका।