Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: पीएम रिपोर्ट में सामने आया मौत का कारण और समय, तरुण ने रात में ही मां बेटे को मार दिया था...और फिर सुबह किया सुसाइड

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 11:13 AM (IST)

    Agra News In Hindi तरुण और मां-बेटे की मृत्यु में तीन से चार घंटे का अंतराल मोबाइल से वीडियो बनाने के बाद खोल दिया था दरवाजे का लाक। पुलिस को तरुण चौहान के मोबाइल से वीडियो मिला था। इसमें उसने कर्ज के चलते मां-बेटे की हत्या कर आत्महत्या करने की बात कही थी। तीन मौतों में घर में सिर्फ पत्नी ही बची हैं।

    Hero Image
    Agra News: रात में मां-बेटे को मारने के बाद तरुण ने सुबह की थी आत्महत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा के लायर्स कालोनी में पीवीसी पाइप फैक्टी के मैनेजर तरुण ने मां-बेटे को रात में ही जहर देकर मार दिया था। सुबह वह खुद भी फंदे पर झूल गया था। पोस्टमार्टम में तरुण और उनकी मां-बेटे की मृत्यु में तीन से चार घंटे का अंतराल आया है। इसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू आगरा में लायर्स कालोनी में रविवार सुबह दिवंगत अधिवक्ता मान सिंह चौहान के घर में उनकी पत्नी बृजेश देवी, बेटे तरुण चौहान और नाती कुशाग्र के शव मिले थे।

    तरुण ने यह वीडियो शनिवार को बनाया था। इस वीडियो को रविवार सुबह पौने सात बजे अपने एक दूसरे मोबाइल पर सेंड भी किया था। इसके बाद ही आत्महत्या का कदम उठाया गया। पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री में मैनेजर तरुण चौहान पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कर्ज था।

    ये भी पढ़ेंः UP News: Valentine's Day से एक दिन पहले एसएसपी दफ्तर के बाहर प्रेमी की पिटाई, पढ़िए क्या है मामला

    चिकित्सकों के पैनल ने किया था पोस्टमार्टम

    तीनों शवों का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल द्वारा किया गया था। इसमें बृ़जेश देवी और कुशाग्र की मृ़त्यु तरुण के आत्महत्या करने से कई घंटे पहले होने की पुष्टि हुई है। कमरे से फोरेंसिक टीम को कुशाग्र के गद्दे पर उल्टी के निशान मिले थे। विसरा के साथ ही गद्दे से लिए उक्त नमूने को भी फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया, फिलहाल स्वजन ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: स्कूल आते-जाते छेड़ते थे युवक, भाजपा नेता की बेटी ने उठाया खाैफनाक कदम, आरोपितों ने सुबह मांगी माफी, शाम को दुष्कर्म की कोशिश

    पुलिस आयुक्त से जांच की मांग 

    राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने पुलिस आयुक्त से तरुण चौहान मामले की जांच कराने की मांग की है। पुलिस आयुक्त को भेजे प्रार्थना पत्र में उन्होंने कुछ बिंदुओं को उठाते हुए उनकी गहराई से जांच कराने को कहा है। तरुण चौहान और फैक्ट्री मालिक के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की डिटेल निकाली जाए l

    घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं इससे कि यह पता चल सके कि घर पर कौन-कौन आया था। घर में चाय के कप और सिगरेट के टुकड़े मिले थे। जबकि बृजेश चौहान और कुशाग्र चाय नहीं पीते थे। कप और सिगरेट पर से फिंगर प्रिंट लिए जाएं। 

    comedy show banner
    comedy show banner