Move to Jagran APP

Agra: बाइक फिसलने से डाक्टर की मौत, नर्सिंग होम जाते समय हुआ हादसा, रूस से किया था MBBS, परिवार में मचा कोहराम

Agra Road Accident News डाक्टर विकास राजपूत चार बहनों में इकलौते भाई थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है। डाक्टर विकास कुमार ने रूस से एमबीबीएस की पढाई की थी। उनके पिता शिवराज भी चिकित्सक हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 18 Mar 2023 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:28 AM (IST)
Agra News: डा. विकास राजपूत, फाइल फोटो।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के हरीपर्वत में चर्च रोड पर शुक्रवार की सुबह बाइक फिसलने से डाक्टर विकास कुमार की मौत हो गई। डाक्टर और उनकी बाइक को बचाने के प्रयास में तीन और दोपहिया वाहन फिसल गए। इनमें पिता-पुत्री घायल हो गए। एक बाइक के टकराने से उनका हेलमेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डाक्टर विकास कुमार वह बेवर मैनपुरी के रहने वाले थे।

loksabha election banner

जीजी नर्सिंग होम में तैनात थे विकास कुमार

घटना शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे की है। इटावा रोड बेवर मैनपुरी निवासी 28 वर्षीय डाक्टर विकास कुमार, जीजी नर्सिंग होम में तैनात थे। खंदारी में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। वह सुबह अस्पताल से अपने कमरे पर जा रहे थे। सूरसदन से चर्च रोड एटीएम तिराहे की ओर आ रहे थे।इसी दौरान एक साड़ी शोरूम के पास सड़क किनारे कूड़ा गाड़ी खड़ी थी। डाक्टर ने बाइक में ब्रेक लगाए। जिससे वह फिसल गई। वह बाइक समेत घिसटते हुए बर्तन शोरूम की ओर चले गए। बाइक आगे निकल गई। पीछे आते वाहन चालकों ने अपनी बाइक में ब्रेक लगाए। दो बाइक फिसल गईं। एक बाइक का पहिया उनके हेलमेट से टकरा गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।

डाक्टर की बाइक से टकराई एक्टिवा

बाइक सवार दो युवक डाक्टर पर गिर पड़े। वहीं, डाक्टर की बाइक सामने से आते एक्टिवा से टकरा गई। उसमें पिता-पुत्री घायल हो गए। दुर्घटना को देखकर आसपास शोरूम के कर्मचारी भागकर बाहर आए। उन्होंने पुलिस काे सूचना दी। डाक्टर विकास कुमार को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि डाक्टर विकास कुमार ने हेलमेट पहना हुआ था।

सिर में आईं गंभीर चोटें

दुर्घटना में वह पूरी तरह टूट गया। उनकी पसलियों और सिर में गंभीर चोट आयी थीं। सूचना देने पर दोपहर बाद उनके स्वजन भी आगरा आ गए। परिवार के करीबी लोगों ने पुलिस को बताया कि डाक्टर विकास कुमार चार बहनों में इकलौते भाई थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है। डाक्टर विकास कुमार ने रूस से एमबीबीएस की पढाई की थी। उनके पिता शिवराज भी चिकित्सक हैं।

चिकित्सक की मृत्यु से बेवर में शोक

आगरा में रहकर चिकित्सा व्यवसाय कर रहे बेवर निवासी युवा चिकित्सक की आगरा में हुए सड़क हादसे में मृत्यु से कस्बा में शोक का वातावरण है। कस्बा के लोग उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। कस्बा के इटावा रोड निवासी शिवराज सिंह राजपूत के पुत्र विकास राजपूत ने एमबीबीएस करने के बाद आगरा के जीजी नर्सिंग होम में चिकित्सा व्यवसाय शुरू कर दिया था।

शुक्रवार सुबह वे अपने आवास से नर्सिंग होम जा रहे थे। आगरा में चर्च रोड पर सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही उनके घर और परिवार के लोग मौके के लिए रवाना हो गए। विकास अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। देर शाम उनका शव आवास पर लाया गया। घटना से उनके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

सीसीटीवी कैमरे से रिकार्ड हुई दुर्घटना

चर्च रोड पर डाक्टर विकास कुमार के बाइक फिसलने की घटना आसपास शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दुर्घटना में किसी की गलती नहीं थी। डाक्टर की बाइक ब्रेक लगाने पर अचानक फिसल गई। जिसके चलते अन्य दोपहिया वाहनों को ब्रेक लगाने पड़े। उनकी गाड़ियां भी असंतुलित होकर फिसल गईं थीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.