Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: राहुल बनकर लव जिहाद में किशाेरी को फंसाया था, होटल में छोटू मेवाती ने किया लड़की से दुष्कर्म

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 06:57 AM (IST)

    Agra News In Hindi लव जिहाद के जाल में फंसी किशोरी का हुआ था यौन शाेषण। पीड़िता के बयान के पुलिस ने बढाई दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा। शाहगंज से सर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: लव जिहाद के जाल में फंसी किशोरी का हुआ था यौन शाेषण।

    आगरा, जागरण संवाददाता। लव जिहाद के जाल में फंसी किशोरी का आरोपित छोटू मेवाती ने यौन शोषण किया था। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने अभियोग में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढाई है।मुख्य आरोपित के साथ साजिश में शामिल उसके दो साथियों सूरज और राजा को मंगलवार पुलिस ने जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशाेरी को बहलाकर घर से भागने के लिए कर लिया था राजी

    शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले एक सराफा कारोबारी की नाबालिग बेटी को अल्पसंख्यक समुदाय के छोटू मेवाती ने अपने जाल में फंसा लिया था। शाहगंज का रहने वाला छोटू मेवाती किशोरी से राहुल बनकर मिला था। छोटू ने किशोरी को बहकाकर घर छोड़ने के लिए राजी कर लिया। अपने मित्रों सूरज और राजा की मदद से किशोरी को नींद की गोलियां भेजीं थीं। किशोरी ने शनिवार की रात को माता-पिता और भाई को चाय में नींद की गोलियां दे दीं। आधी रात को तिजोरी मे रखे लाखों रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये लेकर घर से निकल गई थी।

    पुलिस ने किशाेरी के दर्ज कराए बयान

    मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को सोमवार को बरामद कर लिया था। छोटू मेवाती के दो साथियों शाहगंज निवासी सूरज और राजा को कोठी मीना बाजार के पास मंगलवार को दबोच लिया। किशोरी ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। बताया कि छोटू मेवाती उसे ताजगंज में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में लेकर गया था। वहां उसके साथ गलत काम किया।

    प्रभारी निरीक्षक शाहगंज भानू प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर अभियोग में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढाई गई है। सूरज और राजा को जेल भेजा गया है। आरोपित छोटू मेवाती की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।