Move to Jagran APP

Lockdown: घर में रहकर भी कर रहे हैं ये गलती तो बज सकती है कभी भी खतरे की घंटी, CoronaVirus से जंग में ये जरूरी बातें करेंगी मदद

लॉकडाउन के दौरान जरूरी है खुद का रक्षक बनना। डॉ एनके सिन्‍हा के अनुसार 15 बातों का अनुसरण कर जीत सकते हैं कोरोना से जंग।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 01:49 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 01:49 PM (IST)
Lockdown: घर में रहकर भी कर रहे हैं ये गलती तो बज सकती है कभी भी खतरे की घंटी, CoronaVirus से जंग में ये जरूरी बातें करेंगी मदद
Lockdown: घर में रहकर भी कर रहे हैं ये गलती तो बज सकती है कभी भी खतरे की घंटी, CoronaVirus से जंग में ये जरूरी बातें करेंगी मदद

आगरा, तनु गुप्‍ता। हर दिन के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है। माजूदा स्थित डराने वाली है। दिल्‍ली में मिले एक साथ कई कोरोना संक्रमितों के बाद देश में आंकड़ा 1200 को पार कर गया है। सरकार अपनी कोशिशों में लगी है और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अपने प्रयास कर रहा है। फिर भी हर इंतजाम नाकाफी जैसे साबित हो रहे हैं। ऐसे में कुछ है तो बस वो ये कि अब आप खुद सतर्क हो जाएं। खुद अपने और अपने परिवार के रक्षक बन जाएं। खींच दें घर की दहलीज पर ऐसी लक्ष्‍मण रेखा कि कोरोना को भी कदम बढ़ाने से पहले पड़े दस बार सोचना।

loksabha election banner

जी हां, एक छोटी सी कोशिश आपकी जिंदगी के लिए जरूरी लॉकडाउन को सफल भी कर सकती है और कोरोना से जंग भी जीती जा सकती है। होम्‍योपैथिक डॉ एनके सिन्‍हा के अनुसार कोरोना वायरस के डर से भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है। इस वक्त घरों में कैद रहना ही लोगों के लिए एकमात्र विकल्प है लेकिन घर में रहकर भी यदि आप कुछ खास बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं तो यकीन मानिए आप वहां भी सुरक्षित नहीं है। इस वक्‍त बिगड़ते हालातों को देखते हुए घर में रहकर कुछ खास बातों का ख्‍याल रखना बहुत जरूरी है।

अपने घर के दरवाजे पर खींच दें ये लक्ष्‍मण रेखा

- प्रतिदिन अपनी सुबह योगासन के साथ करें। योगा घर पर ही करें। घर से अधिक सुरक्षित और कुछ नहीं है। चाहे तो अपने घर की छत या बालकनी में योगा कर सकते हैं।

- प्रतिदिन सुबह दो पत्‍ते श्‍यामा और दो पत्‍ते रामा तुलसी के जरूर खाएं।

- भूल से भी ठंडा पानी न पीएं। घर के प्रत्‍येग सदस्‍य को फिलहाल सिर्फ गर्म पानी पीने की हिदायत दें।

- सुबह की दूध वाली चाय को अलविदा कह दें। प्रतिदिन सुबह नीम गिलोय, अदरक, सेंधा नमक और नींबू का काढ़ा बनाकर परिवार के हर सदस्‍य को दें।

- घर में रहकर यदि आप बाहर से खाना ऑर्डर कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा। इस तरह के ऑर्डर की पेमेंट ऑनलाइन करें। कैश लेन-देन से बचें और ऑर्डर लेने से पहले हाथों में ठीक से ग्लव्स पहनें।

- किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से हाथों को धोएं। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर अलग कमरे में रहें। अपने कपड़ों या बर्तनों के संपर्क में घर के अन्य सदस्यों को न आने दें।

- यदि आप घर में भी मास्क पहनकर रह रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो डिसइंफेक्टेड होना चाहिए। मास्क खराब होने की स्थिति में उसे इधर-उधर फेंकने की बजाय जला दें या फिर जमीन में गाड़ दें।

- इतना ही नहीं, किसी भी तरह के मास्क को 6-8 घंटों से ज्यादा नहीं पहनना है। सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी आपका मास्क कोई दूसरा व्यक्ति न इस्तेमाल करें।

- यदि घर का कोई सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है तो बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को उससे ज्यादा खतरा है। इसलिए रोगी से निश्चित दूरी बनाकर रखें।

- आपके कमरे में ही टॉयलेट की सुविधा होनी चाहिए और ध्यान रखें कि कोई भी बाहरी व्यक्ति उस कमरे में दाखिल न हों।

- यदि घर का कोई सदस्य या बाहरी व्यक्ति आपके कमरे में आ भी रहा है तो उससे कम से कम 1 से 3 मीटर की निश्चित दूरी बनाकर रखें।

- घर में रहते हुए भी हर वक्त मास्क पहनकर रहें। किसी भी सरफेस को छूने से पहले हाथों में ग्लव्स पहनें। ग्लव्स उतारने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं।

- घर में साफ-सुथरी जगह पर आप ज्यादा सुरक्षित हैं, लेकिन अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबर या किसी नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

- दूसरे लोगों से संपर्क करने या कोई खास संदेश देने के लिए सोशल नेटवर्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

- इन सभी के साथ एक बात बहुत जरूरी है कि हमेशा सकारात्‍मक सोचें। ताजा और सात्विक भोजन करें। क्‍योंकि जैसा हम खाएंगे अन्‍न वैसा ही बनेगा तन।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.