आगरा, जागरण संवाददाता: वर्षा के कारण नींबू की आवक कम हो गई है। बाजार में इसके दाम बढ़ गए हैं। थोक मंडी में 40 से 45 रुपये प्रति किलो में बिक रहा नींबू अब 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। मंडी के ठीक बाहर फड़ पर 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेच रहे हैं। फुटकर विक्रेता भी हर क्षेत्र में मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
सिकंदरा थोक मंडी में आंध्र प्रदेश से नींबू की आवक हो रही है। प्रतिदिन 250 से 400 कुंतल नींबू आता है। गत सप्ताह से सभी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण नींबू की तुड़ाई बाधित हुई है, ट्रकों की चाल भी प्रभावित हुई है। इस कारण आवक घट गई है।
फिलहाल, 150 से 200 कुंतल ही नींबू की आवक हो रही है। थोक विक्रेता मुईन ने बताया कि नींबू की तुडाई में वर्षा बाधा बनी हुई है। रास्ते में ट्रक खड़े हुए हैं। आवक घटने से थोक में दाम 40 रुपये से 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। विनय सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश के व्यापारियों के संपर्क में हैं। एक से दो दिन में आवक भरपूर हो जाएगी और तब दाम घट जाएंगे।
हर क्षेत्र का है अलग दाम
कमला नगर, खंदारी हनुमान चौराहा, सूर्य नगर, विजय नगर सहित आसपास के क्षेत्र में नींबू के दाम 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं। आवास विकास, सिकंदरा, महर्षि पुरम, लोहामंडी, बोदला सहित अन्य क्षेत्र में 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। प्रति पीस नींबू 10 रुपये में मिल रहा है।