Deaths by Fever: ये डेंगू है या कुछ और, आगरा में आठ से 10 बच्‍चों की रोजाना हो रही मौत

आगरा में हर दिन रिपोर्ट हो रही हैं आठ से 10 मौतें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर लीपापोती के आरोप। सरकारी आंकड़ों में सिर्फ एक मौत डेंगू से होना बताया जा रहा है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता के मासूम बेटे की हुई मृत्‍यु। इलाज के लिए ले गए थे नोएडा।