Move to Jagran APP

International Yoga Day 2019: सुबह सुबह योग करने को जुटी ताजनगरी Agra News

जिला प्रशासन और क्रीड़ा भारती के संयोजन में एकलव्य स्टेडियम में हुआ बड़ा आयोजन। दैनिक जागरण ने खेलगांव में कराया योगा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 11:06 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 12:02 PM (IST)
International Yoga Day 2019: सुबह सुबह योग करने को जुटी ताजनगरी Agra News
International Yoga Day 2019: सुबह सुबह योग करने को जुटी ताजनगरी Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बोझ से बढ़ता तनाव, शारीरिक और मानसिक रोगों से जूझता इंसान। इस सबसे निजात पाने को ताजनगरी में बड़े पैमाने पर लोगों ने योग को अपनाया है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से सुबह हजारों लोगों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का प्रण लिया। योग से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। दैनिक जागरण ने भी खेलगांव में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।

loksabha election banner

आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन, क्रीड़ा भारती और शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में योग कराया गया। प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुंचे। स्‍टेडियम का ग्राउंड पूरा भरा नजर आया। स्टेडियम में 10 हजार लोगों को एक साथ योग कराने की तैयारी की गई थी। इसके लिए मुख्य मंच के साथ किनारे पर चार मंच बनाए गए। आयोजन में क्रीड़ा भारती के सत्यदेव पचौरी, राजेश कुलश्रेष्ठ, मोहित वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, केपी सिंह, राम मिलन, अरविंद यादव, रीनेश मित्तल आदि मौजूद रहे।

भाविप नवोदय का योग शिविर

भारत विकास परिषद नवोदय परिवार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कमला नगर स्थित हाईड्रिल पार्क में योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक रमाशंकर गुप्ता ने की। पतंजलि योग पीठ के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व पवन वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ लोगो को आसान, ध्यान एवं प्राणायाम सिखाए। सचिव कुलभूषण गुप्ता ने कहा कि योग के जरिये हर रोग को दूर रखा जा सकता है। यहां अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दीपिका मित्तल, विनय सिंह, प्रमोद सिंघल, वीरेंद्र सिंघल शेखर, अग्रवाल, विशाल बंसल, गौरव बिंदल , नीरज मित्तल, मुकुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, रुचि बंसल, ज्योति मित्तल आदि मौजूद रहीं।

मधुबन पार्क में भी जुटेे लोग

कमला नगर स्थित मधुबन पार्क में बबीता गुप्ता योगा सेंटर और हरी वसुंधरा सेवा संस्थान के तत्वाधान में योगा दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक बबीता गुप्ता ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। हरी वसुंधरा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा कि योग से मस्तिष्क और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में कामिनी, तरुणा, रेखा, रचना, रुचि सिंह, अनिता गौतम, निशी शर्मा, आंचल, नीता, मधु, नीलम, सीमा, रेनू, नीलम, गुंजन, दीप्ति, नंदिनी, विश्वानी, मनीषा, शालिनी नताशा, निशा, मुस्कान, वर्षा आदि मौजूद रहीं।

आरंगम म्यूजिक एकेडमी में बच्चों ने किया योग

विजय नगर कॉलोनी स्थित आरंगम म्यूजिक व डांस एकेडमी में गुरुवार को बच्चों ने योग अभ्यास किया। प्रशिक्षक पूजा गुप्ता ने कहा कि कत्थक योगा का एक मिश्रण है। यह दिमाग, शरीर व आत्मा का मिलाजुला संस्करण है। यहां पल गुप्ता, वंशिका, वंशिका गुप्ता, वंशीता, प्रियार्शी, अनुष्का, अनीशा, श्रेया, उमेश गुप्ता, दीपक, मारू, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

गायत्री परिवार ने भी किया योग

सिकंदरा स्थित आवास विकास कॉलोनी के सेेक्टर दो अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ व पतंजलि अनुभूत योग सेवा साधना संस्थान ने विश्व योग दिवस पर योग किया। यहां डॉ. मधुसूदन, डॉ. केपी सिंह, जेके, आरपी शर्मा, दिनेश, मनोरमा गौड़, धर्मपाल सिंह, अजय दुबे आदि मौजूद रहे।

पारंपरिक योग के बारे में बताया

पश्चिमपुरी स्थित मिथिला कृष्ण योग व नेचुरोथैरेपी में लोगों को योग अभ्यास कराया गया। सेंटर की संचालिका डॉ. विमकेश शर्मा ने आज के योग व पारंपरिक योग के बारे में विस्तार से बताया। यहां मान सिंह, डॉ. राजकुमार शर्मा, रमाविश्वास शर्मा, डॉ. सत्यदेव पचौरी, अविनाश रावत, रघुनंदन, दिनेश शर्मा, पूजा आदि मौजूद रहे। 

कान्‍हा की नगरी में हुआ योग

योग योगेश्वर नटवरनागर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में शासन, प्रशासन और जनता ने जमकर योगासन किया। शहर में आयुष विभाग एवं प्रशासन द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन गणेशरा स्टेडियम में किया गया। सुबह छह बजे से लोग आने शुरू हो गए। धीरे-धीरे यह संख्या हजारों में पहुंच गई और अपने-अपने स्थान  पर अासन ग्रहण कर लिया। मंच सजा हुआ था, इस पर आयुष के योग प्रशिक्षक अंजू देवी, धर्मेंंद्र कुमार और नयति मेडिसिटी के आशुतोष मंचासीन थे। इस वृहद कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ. महेंद्र सिंह ने किया। इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने एकत्र लोगों को योगाभ्यास कराना शुरू कर दिया। क्रमवार विभिन्न योगासन कराए। जैसे मयूरासन, सिंघासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, प्राणायाम आदि क्रियाएं कराई। इस दौरान मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र, एडीएम वित्त बृजेश कुमार, एसएसएपी शलभ माथुर, एसपी ट्रैफिक डॉ. बृजेश कुमार, डीआइओएस केपी सिंह, सीएमओ डॉ. शेर सिंह, खेल अधिकारी एसपी बमनिया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विमल कुमार, डीपीआरओ प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.