ताजमहल तो देखा पर ‘बेबी ताज’ नहीं देखा, ताज के दीदार को आगरा आए पर्यटकों को लुभा न पाए अन्य स्मारक

वित्तीय वर्ष 2015-16 से वित्तीय वर्ष 2021-22 के 7 वर्षों में जहां ताजमहल में 3.42 करोड़ पर्यटक आए वहीं उसके नजदीक ही स्थित आगरा किला में उससे आधे भी पर्यटक नहीं पहुंच पाए। वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कुल 1.58 करोड़ थी।