Move to Jagran APP

Electricity Bill: बिजली बिल पर करानी है ब्‍याज माफ तो ओटीएस लाभ लेने का आज अंतिम मौका, जल्द कराएं पंजीकरण

उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने घरेलू व निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं के लिए बकाया से निजात दिलाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागूू कर रखी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू (एलएमवी-1) और निजी नलकूप (एलएमवी-5) श्रेणी के उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 11:49 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 11:49 AM (IST)
बिजली उपभोक्‍ता एकमुश्‍त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च तक ही पंजीकरण करा सकते हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर, आप पर विद्युत बिल बकाया है। तो देर मत कीजिए और जल्द एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण करा लीजिए। आज के बाद यह मौका भी आपके हाथ से निकल जाएगा। ओटीएस में पंजीकरण कराने की 31 मार्च को अंतिम तिथि है।

loksabha election banner

उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने घरेलू व निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं के लिए बकाया से निजात दिलाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागूू कर रखी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू (एलएमवी-1) और निजी नलकूप (एलएमवी-5) श्रेणी के उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में 31 जनवरी तक की बकाया राशि पर लगे सरचार्ज में पूर्ण छूट मिलेगी, लेकिन बाकी बची बकाया राशि यानी मूल विद्युत बिल 31 मार्च तक ही जमा करना होगा। ओटीएस में पंजीकरण विद्युत कार्यालय, कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) या स्वयं आनलाइन भी कर सकते हैं। इच्छुक उपभोक्ता विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर काल करके योजना के बारे अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सर्वर से प्रभावित हुई योजना

विद्युत अधिकारियों के अनुसार एक मार्च से योजना लागू हुई थी। उसके बाद से ही विद्युत विभाग का सर्वर पूर्णत: कार्य करने में अक्षम रहा है। योजना में पंजीकरण कम होने का सबसे प्रमुख कारण सर्वर भी है। इस योजना की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। इसीलिए शासन ने उसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.