Move to Jagran APP

फीरोजाबाद में सबसे ज्यादा, आगरा में सबसे कम स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

लाकडाउन के बाद दोबारा स्कूल खुलने के बाद पहले हफ्ते की स्थिति फीरोजाबाद में सबसे ज्यादा विद्यार्थी रहे उपस्थिति जबकि मैनपुरी में मिली सबसे ज्यादा अनुमति

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 05:50 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 05:50 AM (IST)
फीरोजाबाद में सबसे ज्यादा,  आगरा में सबसे कम स्कूल पहुंचे विद्यार्थी
फीरोजाबाद में सबसे ज्यादा, आगरा में सबसे कम स्कूल पहुंचे विद्यार्थी

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बीच लाकडाउन के बाद से बंद स्कूल 19 अक्टूबर से दोबारा खुल चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में पहले हफ्ते 23.44 फीसद, जबकि मंडल में 30.07 फीसद विद्यार्थियों ने स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंडल में फीरोजाबाद जिले में सबसे ज्यादा 35.17 फीसद विद्यार्थी स्कूल पहुंचें।

loksabha election banner

संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आंकड़ों के लिहाज से स्कूल खुलने में मंडल की स्थिति संतोषजनक रही है। विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिहाज से मंडल में फीरोजाबाद 35.15 फीसद के साथ सबसे आगे है, उसके बाद 35 फीसद उपस्थिति के साथ मथुरा दूसरे, 33.20 फीसद उपस्थिति के साथ मैनपुरी तीसरे जबकि 23.44 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ आगरा सबसे पीछे चौथे नंबर पर रहा। मंडल में कुल 30.07 फीसद विद्यार्थियों ने स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अभिभावकों की सहमति में मैनपुरी अव्वल

अनुमति के लिहाज से 58.49 फीसद अभिभावकों की अनुमति लेकर मैनपुरी जिला मंडल में सबसे आगे रहा। 45 फीसद के साथ मथुरा दूसरे, 33 फीसद अनुमति के साथ फीरोजाबाद तीसरे और 25.11 फीसद अनुमति के साथ आगरा सबसे पीछे चौथे नंबर पर है। मंडल में कुल 36.90 फीसद अभिभावकों ने अनुमति दी है। यह है आंकड़ा

जिला स्कूल पंजीकृत विद्यार्थी अभिभावक सहमति विद्यार्थी उपस्थिति

आगरा 1045 283792 71246 (25.11 फीसद) 66534 (23.44 फीसद)

मथुरा 540 157641 70938 (45 फीसद) 55174 (35 फीसद)

फीरोजाबाद 566 179077 59095 (33 फीसद) 60886 (35.17 फीसद)

मैनपुरी 497 128387 75091(58.49 फीसद) 42624 (33.20 फीसद)

मंडल 2648 748897 276370 (36.90 फीसद) 225218 (30.07 फीसद)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.