Move to Jagran APP

Plantation Campaign: सात साल में आगरा में फैलाई पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में हरियाली, रोपे गए 3915862 पौधे

Plantation Campaign वन विभाग ने विभिन्न योजनाओं में रोपे 3915862 पौधे। इस साल 4550645 पौधे रोपने की तैयारी शुरू। वर्ष 2014 से 2020 तक लगाए गए हैं। ये पौधे 2024 से हरित आवरण में दर्ज होने शुरू हो जाएंगे और 2031 तक पूर्ण रूप से छांव देने लगेंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 09:57 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 09:57 AM (IST)
वन विभाग ने विभिन्न योजनाओं में रोपे 3915862 पौधे।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रकृति प्रेमी और वन विभाग ने ताजनगरी की धरा को हरियाली का ताज पहनाने में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी। सात वर्ष में अकेले वन विभाग ने ही 39 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर आगरा की आगरा की खूबसूरती बढ़ाई है। इस बार भी वनकर्मी 14 लाख पौधे लगाकर रिकार्ड बनाएंगे।

loksabha election banner

वन विभाग ने पिछले सात वर्ष में मनरेगा, औषधीय पौधारोपण, एफडीए, सामाजिक वानिकी, हरित पट्टिका, नाबार्ड, कैंपा, नाबार्ड अवनत, नाबार्ड खुला वन, टोटल फारेस्ट कवर, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, काष्ट आधारित उद्योग, 24 वृहद निर्माण सामाजिक वानिकी योजना में 39 लाख 15 हजार 862 पौधे लगाए हैं। जो वर्ष 2014 से 2020 तक लगाए गए हैं। ये पौधे 2024 से हरित आवरण में दर्ज होने शुरू हो जाएंगे और 2031 तक पूर्ण रूप से छांव देने लगेंगे।

पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर लागए पौधे

वन विभाग ने नौ रेंजों में अलग-अलग 5092.79 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधे लगाए हैं। इसमें से दो लाख पौधे तो दो वर्ष बाद ही वन आवरण की श्रेणी में दर्ज हो जाएंगे। इन सात वर्षों में वन विभाग ने कुल वन भूमि का 14 फीसद क्षेत्रफल में पौधे लगाएं हैं।

वन विभाग द्वारा रोपे गए पौधों की स्थिति

वर्ष------------- क्षेत्रफल (हेक्टेयर)------------ पौधे

2014------------278.324------------------------270631

2015------------682.08-------------------------630546

2016------------840.675-----------------------699168

2017------------1083---------------------------1187014

2018------------243----------------------------267300

2019------------766----------------------------861203

2020------------1199--------------------------1318900 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.