Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने के दामों में 'सुनहरी चमक', चांदी तेजी से चमकी, आगरा में ये है आज की कीमत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 06 May 2023 07:52 AM (IST)

    Gold Price Today 61750 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना। 76500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची चांदी। चांदी के दाम में आए जबरदस्त उछाल। सोने-चांदी के बढ़ते दामों से कारोबारियों ने रोका काम तो खरीदार भी कुछ परेशान दिखे हैं।

    Hero Image
    Gold Price Today: सोना लाइफटाइम हाई होकर लौटा, चांदी भी महंगी

    जागरण संवाददाता, आगरा: सोना और चांदी के दामों पर महंगाई छाई हुई है। सोना के दामों पर बुधवार को सुनहरी चमक आई और मूल्य लाइटटाइम हाई (अभी तक सर्वाधिक) 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा। शुक्रवार को इसमें गिरावट आ गई और मूल्य 61,750 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम आ गए। चांदी के दामों में निरंतर चमक आ रही है, जिससे मूल्य 76500 रुपये एमसीएक्स पर प्रति किलोग्राम पहुंच गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काराेबारियों ने रोका काम, ठिठक गए खरीदार

    बाजार की अस्थिरता देख कारोबारियों ने काम रोका तो खरीदार भी ठिठक गए हैं। अमेरिका में आए बैंकिंग संकट और दो बैंकों के धराशायी होने से सोने और चांदी की चाल में उछाल कर दिया है। डालर के मुकाबले रुपये का टूटना हो या अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक मंदी इसका असर सोना और चांदी के बाजार पर सीधे पड़ता है।

    मार्च में थे ये दाम

    मार्च की शुरुआत में 56500 रुपये हाजिर और एमसीएक्स पर 55800 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के भाव थे। बुधवार को सराफा बाजार में बड़ी हलचल पैदा तब हुई जब सोना तेजी से बढ़ता चला गया। हाजिर में 400 रुपये तो एमसीएक्स पर 1550 रुपये प्रति 10 ग्राम इजाफा हुआ, जिससे कीमत लाइफटाइम हाई हो गई। मार्च की शुरुआत में चांदी की कीमत हाजिर में 65800 रुपये और एमसीएक्स पर 64500 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।

    चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल

    बुधवार को चांदी के मूल्यों में भी जबरदस्त उछाल आया और 77000 रुपये मूल्य पहुंच गया था। 1250 रुपये हाजिर और 1600 रुपये एमसीएक्स पर तेजी दर्ज हुई। वहीं शुक्रवार दामों में 500 रुपये गिरावट आई और दाम 76500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए। दामों में तेजी से स्थानीय बाजार में ग्राहक रुक गए तो सहालग की खरीद पर भी असर पड़ा।

    ये भी पढ़ें...

    Agastya Chauhan: 294 की स्पीड में धोखा दे गया हेलमेट, लड़खड़ाई बाइक और चली गई जान, रफ्तार कैमरे में रिकार्ड

    अमेरिका में बैंकों में आई मंदी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण सोने के दामों में उछाल आया है। ये अभी और बढ़ने की संभावना है। बाजार अभी अस्थिर बना हुआ है। अनुराग बंसल, फ्रैंचाइजी तनिष्क, एमजी रोड, कमला नगर

    अमेरिका की बैंकों के धराशायी होने से सोने, चांदी के दामों में उछाल आ रहा है। दामों में अभी अस्थिरता बनी हुई है, जिससे खरीदारी पर असर है। दीपांशु अग्रवाल, दीनदयाल आनंद कुमार सराफ, एमजी रोड

    61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना। 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची चांदी। नोट, सोने के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के प्रति किलोग्राम हैं।

    15 अप्रैल 60,400 रुपये: सोना हाजिर 60,800 रुपये: सोना एमसीएक्स 72,700 रुपये:चांदी हाजिर 77,000 रुपये:चांदी एमसीएक्स 30 अप्रैल 61,750 रुपये:सोना हाजिर 60,400 रुपये:सोना एमसीएक्स 75,400 रुपये:चांदी हाजिर 76,500 रुपये:चांदी एमसीएक्स 

    comedy show banner