सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और उनके भाई जुगेंद्र पर आगरा में बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ का होटल कुर्क
Agra News भगवान टाकीज चौराहे पर होटल नीलकंठ में पुलिस ने लगाई सील। जेल में बंद हैं पूर्व विधायक उनके भाई जुगेंद्र गैंगस्टर एक्ट में जब्त की संपत्ति। हाल ही में रामेश्वर सिंह यादव को अलीगढ़ की जेल में शिफ्ट कराया गया है।