Move to Jagran APP

सम्मान को भटकता किसान, ये है प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की हकीकत Agra News

एटा और कासगंज सहित पूरे आगरा मंडल में योजना की दूसरी तीसरी चौथी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या में निरंतर कमी आती गई।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 03:09 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 07:08 PM (IST)
सम्मान को भटकता किसान, ये है प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की हकीकत Agra News
सम्मान को भटकता किसान, ये है प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की हकीकत Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। लघु और सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने दूसरे वित्तीय वर्ष में प्रवेश ले लिया है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना का आगाज तो उत्साहजनक रहा मगर, जैसे-जैसे जांच के तकनीकी बैरियर से गुजरी, सम्मान में कमी आती गई। स्थिति ये है कि एटा और कासगंज सहित पूरे आगरा मंडल में योजना की दूसरी, तीसरी, चौथी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या में निरंतर कमी आती गई। हर जिले में हजारों किसान दो हजार रुपये की चौमाही सम्मान राशि के लिए भटक रहे हैं। योजना के लिए पंजीकरण फिर शुरू हो चुके हैं। आवेदन से लेकर कंफर्म होने तक सावधानी बरतने की जरूरत है। ये सावधानी आवेदक को बरतनी होगी तो प्रक्रिया संचालित कराने वाले सिस्टम को भी सतर्कता दिखानी होगी।

loksabha election banner

ये हैं हालात

उदाहरण के लिए आगरा में पहली किस्त पाने वाले 2.6 लाख किसानों में से सिर्फ 1.45 लाख किसानों को ही चौथी किस्त जारी रह पाई। संयुक्त कृषि निदेशक टी पी चौधरी बताते हैं कि मंडल में 9.9 लाख किसान सम्मान निधि पाने के लिए चयनित हुए थे। इसमें से 8.64 लाख किसानों के खाते में प्रथम किस्त पहुंच चुकी है। चौथी किस्त उन्ही किसानों के खाते में आई है, जिनके खाते में योजना के प्रथम चौमाहे की किस्त पहुंची थी। वर्तमान में वंचित किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। आधार और अकाउंट नंबर संशोधन कराए जा रहे हैं।

इन पर रखें ध्यान

- आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरें। हर जानकारी स्पष्ट हो।

-फॉर्म का स्टेटस देख लें। अगर फॉर्म रिजेक्ट हो गया तो पटवारी से मिलें

-आधार नंबर सही भरें। नाम और नंबर पुन: जांच लें।

-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सूची अवश्य देख लें।

-फॉर्म में बैंक खाता नंबर और अन्य विवरण सही भरें।

- सुनिश्चित कर लें कि आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो।

ये है हेल्प डेस्क

- योजना के बारे में जानकारी के लिए पीएम किसान हेल्प डेस्क भी है। आप इसके ई-मेल खंगाल सकते हैं।

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां फारमर कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा।

-बेनीफीशियल लिस्ट तक जाने के लिए स्टेट, डिस्ट्रिक, सब डिस्ट्रिक, विलेज के ऑप्शन पर क्लिक करके सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

आगरा

- 2.6 लाख किसानों के खाते में आई पहली किस्त

- 2.5 लाख किसानों के खाते में आई द्वितीय किस्त

- 2.33 लाख किसानों के खाते में आई तृतीय किस्त

- 1.45 लाख किसानों के खाते में आ चुकी चतुर्थ किस्त

- 10 हजार किसानों ने दूसरे चरण में किया आवेदन

- 28 हजार किसानों की सम्मान राशि तकनीकी खामियों से अटकी

फीरोजाबाद

- 12000 आवेदन किए गए दूसरे चरण में

-1.77 लाख किसानों को मिल चुकी है सम्मान राशि

-51 हजार किसानों को पहले चरण में सम्मान राशि नहीं मिल पाई।

मथुरा

--2.66लाख पंजीकृत किसान हैं जिले में

-1.84 लाख किसानों को पहले चरण में मिली राशि

- 82332 किसानों को नहीं मिल पाई राशि

कासगंज

-76 हजार किसानों का पहले चरण में आवेदन

-2.42 लाख किसानों के कुल हो चुके हैं आवेदन

-1.80 लाख किसानों को अब तक मिली सम्मान राशि

-62 हजार किसानों को तकनीकी खामियों से नहीं मिल पाई सम्मान राशि

मैनपुरी

- 2.81 लाख किसान हैं सम्मान योजना के पात्र

-2.20 लाख किसानों को मिल चुकी है प्रथम किस्त

-2.07 लाख किसानों को मिली दूसरी किस्त

- 1.81 लाख किसानों को तीसरी किस्त

एटा

-1.90 लाख किसानों ने किए दूसरे चरण में आवेदन

-1.91 लाख किसानों को मिल चुकी है सम्मान निधि

-68 हजार किसानों को तकनीकी खामियों के कारण नहीं मिली राशि

-300 किसानों की सम्मान राशि दूसरों के खातों में पहुंच गई।

ये हेराफेरी भी रोकनी होगी

एटा में पहले चरण के बाद किसानों की भूमि सत्यापन के नाम पर लेखपालों द्वारा 500 रुपये वसूलने के मामले प्रकाश में आए थे। पटियाली में एक लेखपाल का ऑडियो वायरल होने पर प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया था।

बेटों ने ही हड़प ली रकम

फीरोजाबाद में फर्जीबाड़ा का एक रोचक मामला हुआ। बेटों ने ही पिता की जमीन अपने नाम दर्शाकर सम्मान निधि हड़प ली थी। फरिहा थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.