Move to Jagran APP

Fake Teacher: 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ध्‍यान से पढ़ लें इनके नामों की लिस्‍ट

Fake Teacher विवि में वर्ष 2004-05 के बीएड चार्ट में हेराफेरी करके हासिल की थीं अंकतालिकाएं। आरोपित 24 शिक्षकों में आठ महिला शिक्षिका भी हैं शामिल।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 12:52 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 12:52 PM (IST)
Fake Teacher: 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ध्‍यान से पढ़ लें इनके नामों की लिस्‍ट
Fake Teacher: 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ध्‍यान से पढ़ लें इनके नामों की लिस्‍ट

आगरा, जागरण संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के वर्ष 2004-05 सत्र की बीएड परीक्षा के चार्ट में हेराफेरी करके नौकरी पाने वाले 24 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने यह मुकदमा शाहगंज थाने में दर्ज कराया है।

loksabha election banner

दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने 28 जून 2019 को 3637 फर्जी अभ्यर्थी, 1084 टेंपर्ड अभ्यर्थी, 45 डुप्लीकेट अभ्यर्थियों की सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी।अखबारों मे नोटिस देते हुए इन अभ्यर्थियों से 15 दिन में ऑनलाइन रजिस्टर्ड डाक उनका पक्ष मांगा था। इनमे सिर्फ 814 ने ही अपना पक्ष भेजा। बाकी 2823 अभ्यर्थियों ने अपना पक्ष नहीं भेजा था। ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होने जवाब नहीं दिया, विवि ने फर्जी घोषित कर दिया था। इनमें 24 अभ्यर्थी आगरा के थे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एसआइटी ने बीएड में फर्जीवाड़े की जांच की थी। जनवरी 2020 में एसआइटी की जांच में फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कहा गया था। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने विवि द्वारा उपलब्ध कराई गई हार्ड और साॅफ्ट कापी बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरोपित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा था। इन फर्जी बीएड उपाधि वाले 24 अभ्यर्थियों की 15 मई 2020 में सेवा समाप्त कर दी गयी थी।

ये हैं आरोपित फर्जी शिक्षक

- हरीचंद, स्कूल नगला गढ़ीमा, ब्लॉक अछनेरा

- चंदन सिंह, स्कूल नगला साथा ब्लॉक अछनेरा

- सुधा, स्कूल बल्हेेरा ब्लॉक अकोला

- कविता गौतम, स्कूल नगला अक्खे ब्लॉक बिचपुरी शाहगंज

- रेनू कुमारी, स्कूल स्वामी ब्लॉक बिचपुरी

- निशिकांत, स्कूल लड़ामदा ब्लॉक बिचपुरी

- गीता, स्कूल लड़ामदा ब्लॉक बिचपुरी

- अश्विनी कुमार यादव, स्कूल भोगपुरा ब्लॉक फतेहाबाद

- सुरेखा, स्कूल कराही, फतेहपुरसीकरी

- योगेंद्र कुमार, स्कूल गढ़ी प्रतापपुरा ब्लॉक जैतपुर

- धर्मेश कुमार सिंह,स्कूल महुआ जैतपुर कलां

- अरुण कुमार,स्कूल रहनकलां रोड खंदौली

- राम किशोर, स्कूल सेमरा ब्लॉक खंदौली

- प्रमोद कुमार,स्कूल महुआखेड़ा ब्लॉक खेरागढ़

- आकांक्षा कुमारी, स्कूल गढ़ी ताल ब्लॉक खेरागढ़

- चेतन शर्मा,स्कूल राटौटी ब्लॉक पिनाहट

- कमल वर्मा, स्कूल कुकथरी ब्लॉक पिनाहट

- शैलेंद्र कुमार, स्कूल पिनाहट ब्लॉक

- योगेंद्र सिंह, स्कूल नौहारिका ब्लॉक सैंया

- सरिता कुमारी, स्कूल नगला धना ब्लॉक तेहरा सैंया

- चंद्र शेखर,स्कूल पहचान ब्लॉक शमसाबाद

- दलवीर, स्कूल बड़ोबरा खुर्द ब्लॉक शमसाबाद

- पूनम कुमारी, स्कूल शंकरपुर ब्लॉक द्वारी शमसाबाद

- विजय कुमारी, स्कूल कौलारा कला ब्लॉक शमसाबाद

आरोपित शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।विवेचना की जा रही है।

-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.