Move to Jagran APP

MLC Election: आगरा में चुनाव प्रचार थमने का वक्‍त आया करीब, बढ़ रही है प्रत्‍याशियों की धड़कन

आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 29 नवंबर को थमेगा चुनाव प्रचार 30 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां। एक दिसंबर को एमएलसी की दोनों सीटों के लिए होगा मतदान। तीन दिसंबर को मंडी समिति में होगी मतगणना।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 11:53 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 11:53 AM (IST)
MLC Election: आगरा में चुनाव प्रचार थमने का वक्‍त आया करीब, बढ़ रही है प्रत्‍याशियों की धड़कन
एमएलसी चुनाव की तैयारियां आगरा में पूरी हो चुकी हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव (एमएलसी) का प्रचार 29 नवंबर की तीसरे पहर पांच बजे थम जाएगा। प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। 30 नवंबर को आगरा, मथुरा, मैनपुरी सहित 12 जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। एक दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। तीन दिसंबर को मंडी समिति, फीरोजाबाद रोड में मतगणना होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि स्नातक में 2.82 लाख में 180694 पुरुष और 101356 महिला वोटर हैं। शिक्षक में 30807 में 21426 पुरुष और 9381 महिला वोटर हैं। दोनों सीटों में 38 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

loksabha election banner

ये हैं आगरा खंड स्नातक के वोटर

जिले का नाम, पुरुष वोटर, महिला वोटर, कुल वोटर

आगरा, 17692, 10521, 28213

फीरोजाबाद, 20439, 10778, 31217

मथुरा, 9626, 4819, 14445

मैनपुरी, 13728, 7460, 21188

अलीगढ़, 29376, 18156, 47532

कासगंज, 7084, 3436, 10520

एटा, 10927, 4743, 15670

हाथरस, 10164, 5374, 15538

औरैया, 16470, 9079, 25549

कन्नौज, 11394, 5843, 17237

इटावा, 25369, 14746, 40115

फर्रूखाबाद, 8425, 6401, 14826

ये हैं आगरा खंड शिक्षक के वोटर

आगरा, 4339, 3581, 7920

फीरोजाबाद, 1473, 432, 1905

मथुरा, 2497, 820, 3317

मैनपुरी, 1003, 248, 1251

अलीगढ़, 2972, 1292, 4264

कासगंज, 810, 178, 988

एटा, 1148, 277, 1425

हाथरस, 2144, 871, 3015

औरैया, 1116, 198, 1314

कन्नौज, 1371, 370, 1741

इटावा, 1641, 604, 2245

फर्रूखाबाद,912, 510, 1422

29 से बंद हो जाएंगे शराब और भांग की दुकान

जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि 29 नवंबर की शाम 5:00 बजे से जिले की सभी शराब की दुकानें और भांग के ठेके बंद हो जाएंगे यह 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भी बंद रहेंगे 2 दिसंबर को दुकानें खुलेंगे लेकिन 3 दिसंबर को फिर से बंद हो जाएंगे मतगणना खत्म होने के बाद दुकानें खुलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.