Move to Jagran APP

Coronavirus: स्कूल जा रहे 55.3 प्रशित बच्चों ने ही लगवाई वैक्सीन, इन जगहों पर लगवाएं 'सुरक्षा का टीका'

Corona Virus In Agra आगरा में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। रोजाना केस निकल रहे हैं। लेकिन वैक्सीन लगवाने में शहर के बच्चे जागरूक नहीं है। देहात के बच्चों की संख्या अधिक है। स्वास्थय विभाग का कहना है कि खतरा कम नहीं हुआ है।

By Abhishek SaxenaEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 04:48 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 04:48 PM (IST)
Coronavirus: स्कूल जा रहे 55.3 प्रशित बच्चों ने ही लगवाई वैक्सीन, इन जगहों पर लगवाएं 'सुरक्षा का टीका'
कोरोना की वैक्सीन लगवाने में देहात के बच्चे आगे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने में शहर से आगे देहात के बच्चे हैं। 15 से 17 वर्ष के देहात के 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि शहर के 64.3 प्रतिशत बच्चों ने ही वैक्सीन लगवाई है। वहीं, 12 से 14 वर्ष के 89.2 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। शहर के 55.3 प्रतिशत बच्चों ने ही वैक्सीन लगवाई है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण अभी नहीं हुआ खत्म

डा. एसके वर्मन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि देहात के बच्चे वैक्सीन लगवाने में आगे हैं। शहर में वैक्सीन लगवाने के लिए कम बच्चे पहुंच रहे हैं। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। आधार कार्ड, स्कूल द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड से बच्चे वैक्सीन लगवा सकते हैं। शहर और देहात में वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी केंद्रों पर निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है।

12 से 14 साल के बच्चों को लगाई जा रही कोर्वेवैक्स वैक्सीन

एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, ईएसआइ हास्पिटल, रेलवे हास्पिटल, आर्मी हास्पिटल, टीका रथ और अभिभावक टू। 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

15 से 17 वर्ष

पहली डोज लगी 268938,

ग्रामीण क्षेत्र 192934

शहरी क्षेत्र 76004

दूसरी डोज लगी 232711

ग्रामीण क्षेत्र 172595

शहरी क्षेत्र 60116

12 से 14 वर्ष

पहली डोज लगी 143482

ग्रामीण क्षेत्र 105111

शहरी क्षेत्र 38371

दूसरी डोज लगी 85260

ग्रामीण क्षेत्र 67706

शहरी क्षेत्र 17554

वैक्सीन का लक्ष्य

15 से 17 वर्ष 309916

12 से 14 वर्ष 187179 

बुधवार को मिले थे तीन केस

बुधवार को तीन नए केस मिले। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 2107 सैंपल लिए। कोरोना संक्रमित नौ मरीज ठीक हुए, कोरोना के सक्रिय केस 14 हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.