आगरा में सिपाही ने सुलह कराने के बदले मांगी दारू पार्टी, ले आना तीन किलो बकरा और एक शराब की बोतल, सस्पेंड
Agra News आगरा के ट्रांस यमुना थाने का मामला सोशल मीडिया में फैला सिपाही का आडियो। थाने पहुंचा था दंपती का विवाद। पुलिस उपायुक्त ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। दो दिन तक युवक ने जब सिपाही को काल नहीं किया तो सिपाही ने फोन कर दिया।