Move to Jagran APP

मिनी मैराथन में दौड़ा शहर, धावकों ने दिखाया जोश

आगरा कालेज मैदान से एकलव्य स्टेडियम तक हुआ आयोजन स्टेडियम में मार्च पास्ट के साथ शुरू हुई सांसद खेल स्पर्धा

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 09:43 PM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:43 PM (IST)
मिनी मैराथन में दौड़ा शहर, धावकों ने दिखाया जोश

आगरा, जागरण संवाददाता । मिनी मैराथन में रविवार को खिलाड़ियों के साथ शहर दौड़ा। बच्चे, युवा और बुजुर्गों में जोश और उत्साह नजर आया। रन फार ग्रीनरी में हरियाली का संदेश गूंजा। करीब 10 हजार खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। स्टेडियम में मार्च पास्ट के साथ चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन हुईं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

loksabha election banner

आगरा कालेज मैदान में सुबह पांच बजे से ही युवाओं का पहुंचना शुरू हो गया। यहां बनाए गए 40 से अधिक काउंटरों पर पंजीकृत धावकों को टीशर्ट प्रदान की गईं। सुबह सात बजे तक सैकड़ों लोग मैदान में एकत्र हो गए। सुबह करीब आठ बजे पहुंचे केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजीजू का केंद्रीय विधि व न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व मधु बघेल ने स्वागत किया। रिजीजू ने आगरा कालेज मैदान के बाहर बने मंच से मिनी मैराथन-रन फार ग्रीनरी का फ्लैग आफ कर शुरुआत कराई। किरण रिजीजू और प्रो. एसपी सिंह बघेल आगरा कालेज से स्टेडियम तक दौड़ लगाते हुए पहुंचे। स्टेडियम में सबसे पहले पहुंचे 10 धावकों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया। मैराथन के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पौधे बांटे गए। मार्च पास्ट के साथ शुरू हुए खेल

एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, दिव्यांग और होली पब्लिक स्कूल के बैंड ने भाग लिया। सबसे आगे एथलेटिक्स के खिलाड़ी ध्वज लेकर चल रहे थे। उनके पीछे ट्राइसाइकिलों पर दिव्यांग, एनसीसी कैडेट, छात्र और विभिन्न खेल संघों के प्रतिभागी थे। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। महारास ने मोहा मन

गजल गायक सुधीर नारायन के नेतृत्व में कलाकारों ने थीम सांग 'आज आगरा खेलेगा, हम खेलेंगे..' की प्रस्तुति दी। इसे सुशील सरित ने लिखा है और म्यूजिक कंपोजिशन सुधीर नारायन का है। नृत्य कला ज्योति केंद्र के कलाकारों ने मोहक महारास की प्रस्तुति दी। नन्हें बच्चे व दिव्यांग रहे आकर्षण

मिनी मैराथन में आकर्षण का केंद्र नन्हें बच्चे और दिव्यांग आकर्षण का केंद्र रहे। दो से चार वर्ष तक के बच्चे दौड़ में पहुंचे थे। दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने दौड़ में भाग लिया। आठ-10 दिव्यांग ट्राइसाइकिल के साथ शामिल हुए। उन्हें मेडल पहनाकर उत्साह बढ़ाया गया। अव्यवस्था रही हावी

मिनी मैराथन में अव्यवस्था हावी रही। शुरुआत सुबह सात बजे से होनी थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री के विलंब से आने की वजह से इसमें देर हुई। कई खिलाड़ी मैराथन की शुरुआत से पूर्व ही स्टेडियम की ओर दौड़ पड़े। करीब 500 खिलाड़ियों को डिस्क्वालीफाई घोषित कर दिया गया। इंतजार में एक खिलाड़ी बेहोश हो गया, जिसे साथियों ने एंबुलेंस तक पहुंचाया। दौड़ते समय भी भीड़ अधिक होने की वजह से कई प्रतिभागी गिर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इनकी रही भागीदारी

आइएमए, एफमेक, लघु उद्योग भारती, क्रीड़ा भारती दिव्यांग सेवा समिति, नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, हेल्प आगरा, टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर, भाजयुमो, बजरंग दल, ब्रह्माकुमारी, विहिप और भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वयंसेवी संस्थाओं ने मार्ग में खिलाड़ियों को चाय-बिस्कुट, पानी, फल व जूस बांटा। यह रहे मौजूद

आगरा कालेज मैदान में मंच पर राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेवाल, रामप्रताप सिंह चौहान, संजीव दिवाकर, पद्मश्री उषा यादव, ओलिपियन जगबीर सिंह, उप्र अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष डा. रामबाबू हरित, उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद्र जोशी आदि मौजूद रहे। स्टेडियम में पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, रतन सिंह भदौरिया, एफ्रो-एशियाई खेलों में भाग ले चुकीं मनीषा कुशवाहा, डा. रुचि चतुर्वेदी, मलकीत सिंह, डा. हरिसिंह यादव, राहुल पालीवाल, राजीव सोई आदि मौजूद रहे। एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल के हुए मुकाबले

पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, बास्केट बाल, टेबल टेनिस व बैडमिटन की प्रतियोगिताएं हुईं। 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में 312 और महिला वर्ग में 75 धावकों ने भाग लिया। वालीबाल में स्टेडियम, दयालबाग क्लब, आगरा कालेज स्पाइक्स और क्रीड़ा भारती सेक्टर आठ ने अपने मुकाबले जीते। कबड्डी में स्टेडियम सी, जारूआ कटरा, प्रधान पब्लिक स्कूल, चाहर क्लब, बीएल स्पो‌र्ट्स, जाट क्लब और शुभ एकेडमी विजयी रही। मुक्केबाजी में सनी गौतम, डोनम परिहार, ध्रुव शर्मा, सक्षम, शिवम वर्मा, सत्यम सिसौदिया, ललित राठौर, सिद्धार्थ आर्या, सूर्यांश तोमर, रिषि भदौरिया, आयुष शर्मा, श्रीकांत, जतिन सिंह, साहिल खान, सूर्या दुबे, दीपक राजपूत, सचिन कुमार, वंश और सोनम ने अपने मुकाबले जीते। बास्केट बाल में महिला वर्ग में कैंट इंटर कालेज, गायत्री, स्पो‌र्ट्स व्हिसिल, सेंट कानरेड्स, पाइनर क्लब व आरपीएस और पुरुष वर्ग में होली पब्लिक, हिद क्लब, पाइनर, सेंट जोंस, पैंथर, बालर्स क्लब, एमडी जैन व यूनाइटेड क्लब ने मैच जीते।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.