Move to Jagran APP

विदेशी पर्यटकों की ताजा रिपोर्ट चौंकाएगी, नहीं होगा यकीन, ताजमहल में अमेरिका से आगे निकला चीन

वर्ष 2019 में आगरा में रात्रि प्रवास करने में चाइनीज पहले स्थान पर रहे। एलआइयू आंकड़ों पर पर्यटन विभाग की रिपोर्ट से स्थिति हुई स्पष्ट।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 04:50 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 04:50 PM (IST)
विदेशी पर्यटकों की ताजा रिपोर्ट चौंकाएगी, नहीं होगा यकीन, ताजमहल में अमेरिका से आगे निकला चीन

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में रात्रि प्रवास में चाइनीज पर्यटकों ने अमेरिकन को पछाड़ दिया है। वर्ष 2019 में यहां रात्रि प्रवास करने वालों में चाइनीज पहले स्थान पर रहे। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआइयू) द्वारा होटलों में रुकने वाले पर्यटकों के जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर पर्यटन विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट से यह स्थिति सामने आई है।

loksabha election banner

होटल संचालकों को होटल में रुकने वाले विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर संबंधित थाना क्षेत्र को देनी होती है। थानों से एलआइयू यह रिपोर्ट लेकर अपने आंकड़े तैयार करती है। एलआइयू द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर पर्यटन विभाग वार्षिक रिपोर्ट तैयार करता है। इसके अनुसार वर्ष 2019 में ताजनगरी में चाइनीज पर्यटकों ने सबसे अधिक रात्रि प्रवास किया। वर्ष 2019 में 56341 चाइनीज पर्यटकों ने रात्रि प्रवास किया, जबकि अमेरिकन 51582 रहे। वर्ष 2015 से 2018 तक निरंतर पहले स्थान पर रहने वाले अमेरिकन वर्ष 2019 में दूसरे स्थान पर खिसक गए। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार सहित ताज देखने के बाद अमेरिकी पर्यटकों की संख्या बढऩे की उम्मीद जगी है।

इसलिए बदला हाल

- भारत में बढ़ते महिला अपराधों के चलते मार्च, 209 में अमेरिका द्वारा एडवाइजरी जारी की गई।

- नवंबर, 2018 में ग्रेट-ब्रिटेन द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बाद ब्रिटिश घटे और वो दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए।

- चीन से व्यापार बढ़ा, जिसके चलते व्यापार को आए चाइनीज घूमने भी आए।

- भारत सरकार द्वारा ई-वीजा की शुरुआत से चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ी।

कोरोना वायरस के बाद कैंसिल हुए टूर

चीन में कोरोना वायरस के बाद हाल बदले हैं। चीनी पर्यटकों के फरवरी में सभी टूर कैंसिल हो गए। इससे इस वर्ष चीनी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ सकती है।

पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों की स्थिति

वर्ष 2019

1, चीन, 56341

2, अमेरिका, 51582

3, ग्रेट ब्रिटेन, 38793

4, फ्रांस, 29270

5, आस्ट्रेलिया, 22842

वर्ष 2018

1, अमेरिका, 54342

2, ग्रेट ब्रिटेन, 46412

3, चीन, 42558

4, फ्रांस, 36497

5, स्पेन, 27592

वर्ष 2017

1, अमेरिका, 56528

2, गे्रट ब्रिटेन, 50809

3, चीन, 35644

4, फ्रांस, 35125

5, श्रीलंका, 28042

वर्ष 2016

1, अमेरिका, 56829

2, गे्रट ब्रिटेन, 47744

3, चीन, 44995

4, फ्रांस, 35608

5, श्रीलंका, 30193

वर्ष 2015

1, अमेरिका, 41805

2, ग्रेट ब्रिटेन, 34625

3, फ्रांस, 29662

4, चीन, 25339

5, जापान, 16120

(नोट: यह आंकड़े एलआइयू द्वारा होटलों में रात्रि प्रवास करने वाले पर्यटकों की रिपोर्ट पर आधारित है।)

पिछले वर्ष चीन से बढ़ी संख्या में पर्यटक आगरा आए। अमेरिकन व ब्रिटिश की संख्या कम रही, लेकिन चीनी पर्यटक बढ़े थे। अब कोरोना वायरस के चलते टूर कैंसिल हो गए हैं।

-राकेश चौहान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

चीन से भारत का व्यापार पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। पिछले वर्ष व्यापार के लिए आए चाइनीज व्यापारियों ने यहां घूमना भी पसंद किया। जिससे यहां चाइनीज पर्यटकों की संख्या बढ़ी।

-शमसुद्दीन, अध्यक्ष एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.