Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेंट्रल जेल से एक और कश्मीरी बंदी रिहा

बंदी के विरुद्ध पब्लिक सेफ्टी एक्ट की कार्रवाई को किया गया निरस्त

By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 05:05 AM (IST)
Hero Image
सेंट्रल जेल से एक और कश्मीरी बंदी रिहा

आगरा, जागरण संवाददाता: केंद्रीय कारागार में निरुद्ध एक और कश्मीरी बंदी अब्दुल हमीद डार उर्फ अहद मौलवी को रिहा किया गया है।

जम्मू-कश्मीर शासन ने बंदी के विरुद्ध पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) की कार्रवाई निरस्त करके रिहाई का परवाना भेजा था। पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था। इस दौरान सरकार ने वहां सक्रिय अलगाववादी गुटों से जु़ड़े लोगों को गिरफ्तार करके उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में भेजा था। आगरा केंद्रीय कारागार में भी तीन खेप में 85 बंदी आए थे। इनमें एक बंदी मियां अब्दुल कयूम को तिहाड़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके पहले भी एक कश्मीरी बंदी को सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। उसके खिलाफ भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट में जम्मू कश्मीर शासन ने कार्रवाई की थी।

वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार वीके सिंह ने बताया कि कश्मीर बंदी अब्दुल हमीद को रिहाई के बाद यहां आठ कश्मीरी बंदी रह गए हैं। उनको हाई सिक्योरिटी में रखा गया है।