Move to Jagran APP

आबो-हवा का दीवाली से पूर्व ही बुरा हाल

आतिशबाजी से हवा में घुलता है प्रदूषण का जहर आने वाले दिनों में और प्रदूषित हो सकती है हवा

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 05:00 AM (IST)
आबो-हवा का दीवाली से पूर्व ही बुरा हाल

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में दीवाली से पूर्व ही दीवाली जैसा हाल बना हुआ है। दीवाली पर तो आतिशबाजी की वजह से वायु गुणवत्ता खराब होती है, लेकिन यहां बिना आतिशबाजी के ही 20 दिनों से वायु गुणवत्ता निरंतर खराब स्थिति में बनी हुई है। कोरोना काल में मानव स्वास्थ्य के लिए यह घातक हो सकता है।

loksabha election banner

दीवाली पर होने वाली आतिशबाजी से हवा में प्रदूषण का जहर घुलता है। पिछले वर्ष दीवाली 27 अक्टूबर को थी। तब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा ताजमहल व नुनिहाई में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी गई थी। आतिशबाजी से वायु गुणवत्ता में प्रदूषण का जहर घुला था। इस बार दीवाली से पहले ही आगरा में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने और दीवाली पर आतिशबाजी होने से वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। इन वजहों से खराब है शहर में वायु गुणवत्ता :

-आगरा में इन दिनों शहर के हर कोने में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनमें धूल उड़ने से रोकने के समुचित उपाय अमल में नहीं लाए जा रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है।

-प्रमुख मार्गों पर काम के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसके चलते अन्य मार्गों पर जाम लग रहा है। इससे वाहनजनित वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

-शहर में कूड़ा जलने पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन शहर के किसी न किसी कोने में कूड़े में आग लगने से हवा में हानिकारक तत्व घुलते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ की स्थिति

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

27 अक्टूबर, 294, खराब

26 अक्टूबर, 285, खराब

25 अक्टूबर, 309, बहुत खराब पिछले वर्ष यह रहा था एक्यूआइ (संजय प्लेस)

तिथि, एक्यूआइ

27 अक्टूबर, 212

28 अक्टूबर, 188

29 अक्टूबर, 200 पिछले वर्ष दीवाली पर रही थी स्थिति

ताजमहल

तिथि, एसओटू, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10

27 अक्टूबर, 21, 38, 195, 221

28 अक्टूबर, बीडीएल, 27, 206, 259

29 अक्टूबर, 5, 31, 240, 307 नुनिहाई

तिथि, एसओटू, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10

27 अक्टूबर, 5, 18, 254, 347

28 अक्टूबर, 5, 71, 310, 371

29 अक्टूबर, बीडीएल, 41, 237, 308 वर्जन....

दीवाली पर हुई आतिशबाजी का असर अगले दो दिनों तक नजर आता है। आगरा में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है। स्थिति में अगर सुधार नहीं हुआ तो आतिशबाजी से वायु गुणवत्ता और अधिक खराब हो सकती है।

-कमल कुमार, प्रभारी अधिकारी सीपीसीबी सरकार को कोरोना काल में दीवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगा देनी चाहिए, इससे वायु प्रदूषण को रोका जा सकेगा। निर्माण कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए, जिससे कि हवा में धूल कणों की मात्रा नहीं बढ़े।

-केपी सिंह, पर्यावरणविद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.