आगरा की पहली फूड डिलीवरी वुमेन, बच्चों की पढ़ाई के लिए पूरा कर रहीं 'सपना', पूरे शहर में दौड़ती है स्कूटी

Agra News हौसला है तो मंजिल है बच्चों की शिक्षा को फूड डिलीवरी वुमेन बन गईं सपना। फूड डिलीवरी के दौरान लोग बढ़ाते हैं उत्साह। इंटर करने के दौरान हो गई थी शादी। पति के साथ अब घर की जिम्मेदारी में बंटाती हैं हाथ।