Move to Jagran APP

Agra Top News: एक क्लिक में पढ़ें आगरा- मथुरा की टाप 4 खबरें

Agra Top News आज बुधवार को आगरा और मथुरा में खबरों की हलचल रही। मथुरा में सुबह कृषि उत्पाद मंडी समिति में भीषण आग लग गयी। आग में 40 दुकानें खाक हो गयीं। आगरा में मृतक आश्रित कोटे में वर्दी पहनने जा रहे युवक की यमुना में डूबने से मौत।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 09:04 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:04 PM (IST)
आगरा शहर की आज की प्रमुख खबरें एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं।

आगरा, जागरण टीम। आज की प्रमुख घटनाएं एक ही स्थान पर पढ़ सकते हैं। 

loksabha election banner

मथुरा की अनाज मंडी में लगी भीषण आग में 40 दुकानें खाक

मथुरा में कृषि उत्पादन मंडी परिसर में स्थित डंप दो पर बुधवार सुबह ट्रेडिंग कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। 10-15 मिनट में पूरे डंप में आग लग गई। डंप पर उमेश शर्मा एंड कंपनी, कैप्टन एंड कंपनी, रामप्रकाश एंड कंपनी, रतन सिंह एंड कंपनी, विष्णु ट्रेडिंग कंपनी, घूरे लाल गिरधर एंड कंपनी, मोहन सिंह एंड कंपनी, तरकर एंड कंपनी, चौबेजी ट्रेंडिंग कंपनी, रामगोपाल एंड कंपनी, मुरारी लाल एंड कंपनी, राम हरी बाबा एंड कंपनी, शिव ट्रेडिंग कंपनी, शिव ट्रेडिंग, द्वारिका एंड कंपनी, रोशन एंड कंपनी, सतीश एंड कंपनी समेत करीब 40-45 आढ़त की दुकानों में आग लग गई। आढ़त के पास खड़ी मोटर साइकिल में आग लग गई और उसके फटने से आग तेजी से फैली। इनवर्टर बैटरी और छोटे सिलेंडर भी आग लगने से फटने लगे। 10-15 मिनट में सब कुछ जल गया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगीं। गेहूं, मूंग, जाई समेत अन्य जिंस से काफी देर तक धुंआ उठता रहा। अनुमान के मुताबिक आग में करोड़ा का नुकसान हुआ। 

पिता की जगह वर्दी पहनने से पहले खींचकर ले गयी मौत

पुलिस लाइन आवासीय परिसर में रहने वाले 29 वर्षीय अरुण कुमार मंगलवार शाम को अपने दोस्त अरुण के साथ एत्माद्दौला के हाथी घाट पर गए थे। वहां पर यमुना में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया। गहरे पानी में होने के चलते वह डूब गए। दोस्त के शोर मचाने पर वहां मौजूद तैराकों ने अरुण को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। अरुण के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। दो बहनें और दो भाई थे। बड़ी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। अरुण की मृतक आश्रित में भर्ती होने की प्रक्रिया चल रही थी। उसकी दौड़ रह गई थी। अरुण के पिता का वर्ष 2018 में बीमारी से ड्यूटी के दौरान देहांत हो गया था।

उदयपुर हत्याकांड पर बोले राज्यसभा सदस्य

ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया की हत्या को कहा, घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। अशोक गहलौत की सराहना करते हुए कहा,पहले जब नरसंहार होते थे, तो आरोपितों को भाजपा के सहयोगी संगठन फूलमाला पहनाकर स्वागत करते थे। लेकिन, गहलौत सरकार ने आरोपितों को मृतक के पोस्टमार्टम से पहले ही चंद घंटों में दबोच लिया।कहा, हिंदुस्तान को प्रेम, मोहब्बत,भाईचारे और संविधान के अनुसार चलाया जा सकता है। तिवारी ने कहा, घटना के आरोपित ही नहीं इसके पीछे के लोगों की भी तलाश हो और उनके चेहरे सामने आएं।

शाैहर निकला हत्यारा 

एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में तीन सप्ताह पहले महिला की हत्या उसके शौहर ने की थी। मामले में प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने 23 दिन बाद शौहर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वह तीन महीने से प्रेमिका के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। आरोपित पति फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। प्रेमी आकाश की ओर से हिना उर्फ शिवानी के शौहर मोहिश रशीद खान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.