Move to Jagran APP

Agra News: मुठभेड़ में घायल बदमाश के लिए पुलिस वाले बने देवदूत, जान बचाने काे किया अपराधी के लिए भी रक्तदान

Agra News मुठभेड़ में घायल आकाश को खाकी ने दिया खून। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण आपरेशन से पहले थी खून की आवश्यकता। जान बचाने को छह पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान आपरेशन हुआ सफल। पुलिस के वाट्सअप ग्रुप पर चला रक्तदान के लिए मैसेज।

By Yashpal SinghEdited By: Tanu GuptaPublished: Tue, 27 Sep 2022 08:54 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:54 PM (IST)
अपराधी का जीवन बचाने को रक्तदान करते पुलिस के जवान।

आगरा, यशपाल चौहान। इरादत नगर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल आकाश के लिए खाकी वाले ही देवदूत बन गए। गोली लगने पर उसके साथी छोड़कर भाग गए थे। स्वजन भी पुलिस के डर से नहीं आ रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उसे हास्पिटल में भर्ती कराया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण जान जाने का खतरा था। ऐसे में छह पुलिसकर्मियों ने उसके लिए रक्तदान कर जान बचा ली। अब आपरेशन सफल होने के बाद उसका उपचार चल रहा है।

loksabha election banner

पुलिस के वाट्सअप ग्रुप पर चला रक्तदान के लिए मैसेज

इरादत नगर क्षेत्र के सूरजपुरा रोड पर मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मुरैना निवासी आकाश गुर्जर के पेट में नाभि के पास और जांघ में गाेली लगी थी। पेट में लगी गोली पार हो गई थी। सूरज के साथ 8-10 साथी थे, लेकिन गोली लगने के बाद उसके गिरते ही सभी भाग गए। पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से उसे एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचाया।एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता और सीओ खेरागढ़ महेश कुमार वहां पहुंच गए। स्वजन को काल करके बुलाया गया, लेकिन कोई नहीं आया। चिकित्सकों ने कह दिया कि अगर सात यूनिट खून जल्द नहीं मिला तो आकाश की जान जा सकती है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आपरेशन जान बचाओ शुरू किया। आकाश का ब्लड ग्रुप ए पाजिटिव था। पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डालकर ए पाजिटिव ब्लड ग्रुप वाले पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू हुई। सीओ खेरागढ़ ने आसपास के सर्किल आफिसर को काल करके भी मदद मांगी।सुबह 10 बजे इमरजेंसी में ए पाजिटिव ब्लड ग्रुप वाले आठ पुलिसकर्मी पहुंच गए।छह पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर दिया।इनमें से पांच पुलिसकर्मी इरादत नगर थाने और एक ताजगंज थाने में तैनात है। पुलिसकर्मी रक्तदान कर रहे थे, उधर चिकित्सक आपरेशन कर रहे थे। करीब एक घंटे में आपरेशन हो गया। दोपहर एक बजे आकाश के कुछ रिश्तेदार इमरजेंसी में पहुंचे। स्वजन नहीं आए थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि अभी एक पाजिटिव ब्लड ग्रुप वाले दो पुलिसकर्मियों को रिजर्व में रखा है। आवश्यकता पड़ने पर और ब्लड दिया जाएगा। युवक अभी चिकित्सकों की निगरानी में है।

इन पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

- इरादत नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल शिवम सिंह, नितिन कुमार, सिद्धार्थ कुमार और दीपक कुमार

- ताजगंज थाने में तैनात कांस्टेबल रवि कुमार 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.