Move to Jagran APP

आगरा में संजय प्लेस रहा सर्वाधिक प्रदूषित, जानिए दूसरे इलाकों में क्या रहा हाल

Agra Air Pollution आगरा में मध्यम स्थिति में दर्ज की गई शुक्रवार को वायु गुणवत्ता। ताज महल के समीप शाहजहां गार्डन में सबसे स्वच्छ रही हवा। शुक्रवार को 118 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स जबकि गुरुवार को था 109 पर।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 07 May 2022 07:32 AM (IST)Updated: Sat, 07 May 2022 07:32 AM (IST)
आगरा में संजय प्लेस रहा सर्वाधिक प्रदूषित, जानिए दूसरे इलाकों में क्या रहा हाल
Agra Air Pollution: आगरा के संजय प्लेस में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज हुआ है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में शुक्रवार को संजय प्लेस सर्वाधिक प्रदूषित रहा। वहीं, ताजमहल के नजदीक स्थित शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर हवा सबसे स्वच्छ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में दर्ज की गई।

loksabha election banner

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 118 रहा, जो गुरुवार के एक्यूआइ 109 से अधिक था। संजय प्लेस, शास्त्रीपुरम व रोहता में वायु गुणवत्ता मध्यम और मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शाहजहां गार्डन में संतोषजनक स्थिति में रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में धूल कण और रोहता में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा हवा में अधिक घुली रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, गुरुवार, शुक्रवार

संजय प्लेस, 173, 158

मनोहरपुर दयालबाग, 82 98

आवास विकास कालोनी, 82, 100

शास्त्रीपुरम, 98, 110

रोहता, -, 125

शाहजहां गार्डन, - 93

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 15, 71, 42

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 10, 40, 20

सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 16, 8

ओजोन, 51, 261, 153

अति सूक्ष्म कण, 28, 162, 103

धूल कण, 74, 372, 158

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 8, 30, 14

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 18, 64, 35

सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 11, 9

ओजोन, 1, 73, 48

अमोनिया, 3, 16, 8

अति सूक्ष्म कण, 24, 79, 58

धूल कण, 37, 142, 98

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 47, 16

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 21, 12

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 10, 9

ओजोन, 2, 37, 27

अमोनिया, 4, 7, 6

अति सूक्ष्म कण, 26, 106, 67

धूल कण, 33, 426, 100

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 16, 50, 20

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 6, 5

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 10, 9

ओजोन, 12, 105, 60

अमोनिया, 1, 1, 1

अति सूक्ष्म कण, 21, 89, 58

धूल कण, 37, 429, 110

रोहता

कार्बन मोनोआक्साइड, 31, 79, 37

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 1, 3, 2

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 35, 26

ओजोन, 5, 53, 35

अति सूक्ष्म कण, 38, 298, 125

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 19, 99, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 11, 131, 40

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 25, 16

ओजोन, 1, 143, 75

अमोनिया, 6, 12, 9

अति सूक्ष्म कण, 20, 75, 53

धूल कण, 38, 122, 93 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.