आगरा, जागरण संवाददाता। Agra Building Collapse कोतवाली के टीला माईथान में गुरुवार को धर्मशाला में बेसमेंट की खोदाई के चलते हुए हादसे के बाद दो दर्जन परिवार दहशत में हैं। अधिकांश लोग गुरुवार की शाम को पलायन कर गए।

मुकेश शर्मा और उनके परिवार ने धर्मशाला में रात गुजारी। वहीं शुक्रवार की सुबह अपने मकानों दरारे आने पर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। वह मुआवजे की मांग कर रहीं थीं। तीन मकानों और एक मंदिर ढहने के बाद गली के लोग सुबह से ही दहशत में थे। उन्हें बाकी बचे अपने मकानों के गिरने का डर सता रहा था।

गुरुवार की शाम काे रूशाली के अंतिम संस्कार के बाद गली के लोगों ने घरों को खाली कर दिया। बाबी ने बताया कि वह आगे वाली गली में परिवार के साथ किराए के मकान में रहने चले आए। जबकि रूशाली के बाबा मुकेश शर्मा और प्रवीन शर्मा, आरती आदि  बराबर में बनी ग्या प्रसाद की धर्मशाला में रहने आ गए। इन परिवारों ने अपनी रात वहीं काटी। गली के लोगों का कहना था कि मंदिर और मकानों के गिरने के बाद दरारें और चौड़ी हो गई थीं।

Edited By: Prabhapunj Mishra