Move to Jagran APP

RTI: शहर के होटलों का बड़ा सच, एक तरफ नोटिस, दूसरी ओर बिना प्रमाण पत्र लाइसेंस जारी, देखें पूरी लिस्ट

RTI दर्जनों होटलों को सराय एक्ट का पंजीयन रद करने के नोटिस दिए हैं जिन पर अग्निशमन का प्रमाण पत्र नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उक्त अधिकारी ने ही फतेहाबाद रोड पर राजीव अरोड़ा के होटल रॉयल रीजेंट को सराय एक्ट में लाइसेंस जारी किया है।

By Nirlosh KumarEdited By: Tanu GuptaPublished: Fri, 07 Oct 2022 03:50 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 03:50 PM (IST)
RTI: शहर के होटलों का बड़ा सच, एक तरफ नोटिस, दूसरी ओर बिना प्रमाण पत्र लाइसेंस जारी, देखें पूरी लिस्ट
होटलों को सराय एक्ट के लाइसेंस में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर के होटलों को सराय एक्ट के लाइसेंस में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। जिन वैध होटलों पर सराय एक्ट के लाइसेंस हैं,  उनसे अग्निशमन के प्रमाण-पत्र मांगे जा रहे हैं। वहीं जिन अवैध होटलों पर यह नहीं हैं, उन्हें सराय एक्ट में पंजीकरण के प्रमाण पत्र सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद जारी किए जा रहे हैं। 

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंः Agra University: रामनाथ कोविंद और अटल बिहारी सहित इन हस्तियों ने पाई है आगरा विवि में शिक्षा, पढे़ं इतिहास

प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम ने हाल ही में उन दर्जनों होटलों को सराय एक्ट का पंजीयन रद करने के नोटिस दिए हैं जिन पर अग्निशमन का प्रमाण पत्र नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ उक्त अधिकारी ने ही फतेहाबाद रोड पर राजीव अरोड़ा के होटल रॉयल रीजेंट को सराय एक्ट में लाइसेंस जारी किया है। इसके प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जो दस्तावेज मांगे गए, उनमें भी अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र नहीं मांगा गया है। यही नहीं पिछले कुछ माह में 25 अन्य होटलों को सराय एक्ट के लाइसेंस सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद दिए गए हैं। लाइसेंस जारी करने में अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर पर्यटन विभाग और एडीएम प्रोटोकॉल के बीच तालमेल गड़बड़ाया हुआ है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन विभाग से अनापत्ति की जरूरत ही नहीं है। एडीएम प्रोटोकॉल से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

यह भी पढ़ेंः Sharad Purnima 2022: जीवन की इन 3 परेशानियों को दूर करने की रात है शरद पूर्णिमा, करें ये उपाय

ऐसे सामने आया मामला

लखनऊ के लेवाना होटल में हुई आगजनी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शहरों में होटलों की सघन जांच कर अग्निशमन उपायों की व्यवस्था सुनिश्चत कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने होटलों में जांच की। जांच में कमियां पाए जाने पर होटलों को अग्निशमन के उपाय सुनिश्चित करने को नोटिस जारी किए गए। एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम ने भी शहर में कई होटलों को नोटिस जारी कर दिए। इसमें अभिलेखों के परीक्षण में अग्निशमन विभाग द्वारा जारी एनओसी नहीं होने का हवाला दिया गया है। एक सप्ताह में उप्र पर्यटन के ताज रोड स्थित कार्यालय में एनओसी जमा नहीं कराने पर सराय एक्ट का पंजीकरण निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इसमें उन्होंने यह नहीं देखा कि वह स्वयं बिना अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र के नक्शा जारी कर चुके हैं।

आरटीआइ से सामने आई स्थिति

आरटीआइ से सामने आई जानकारी ने होटलों को अग्निशमन उपायों के लिए जारी किए जा रहे नोटिसों की स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं। पर्यावरण कार्यकर्ता डा. शरद गुप्ता ने आरटीआइ में पर्यटन विभाग से चार जुलाई को सराय एक्ट, 1867 में होटलों में पंजीकरण के लिए वांछित प्रपत्रों की सूचना मांगी थी। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने पांच अगस्त को इसका जवाब दिया। आरटीआइ में दी गई जानकारी के अनुसार सराय एक्ट, 1867 में पंजीकरण के लिए अग्निशमन विभाग की एनओसी की आवश्यकता नहीं है। पर्यटन कारोबारियों ने इसके बाद पर्यटन विभाग में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 

सराय एक्ट में पंजीकरण को चाहिए यह प्रपत्र

-भवन स्वामित्व के प्रपत्र।

-आगरा विकास प्राधिकरण की परिधि में होने की स्थिति में भवन का अनुमोदित नक्शा।

-नगर निगम से जारी लाजिंग लाइसेंस।

-श्रम विभाग का पंजीकरण।

-रेस्टोरेंट या बार यदि है तो संबंधित लाइसेंस।

-ताज ट्रेपेजियम जोन में होने की स्थिति में वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी।

26 होटल किए हैं पंजीकृत

-होटल रायल, नगला पदी न्यू आगरा

-हाेटल विक्रम पैलेस, एनएच-टू बाइपास रोड न्यू आगरा

-होटल आरेंज, कुतलूपुर प्रतापपुरा रकाबगंज

-जोधा दि ग्रेट, एमआइजी-1 सिकंदरा

-अरिहंत गेस्ट हाउस, चक्कीपाट छीपीटोला

-होटल डीसी विलास, छीपीटोला

-होटल क्रिमसन पैलेस, ताजनगरी फेज वन

-होटल बीआर इंटरनेशनल, ताजनगरी फेज वन

-होटल पार्कलेन एंड रेस्टोरेंट, बी ब्लाक कमला नगर

-कोहिनूर गेस्ट हाउस, चक्कीपाट छीपीटोला

-होटल एनआर इन, ताजनगरी फेज वन

-मस्टीकर्स होटल, पुष्पांजलि फेज वन, मौजा बसई ताजगंज 

-दि पर्पल आर्चिड, फतेहाबाद रोड 

-होटल प्रेमा, धाकरान चौराहा 

-होटल चंद्रा पैलेस, सिकंदरा 

-दि केएस रायल, कीठम झील माेड़ नगला मुरली रुनकता -एनके गेस्ट हाउस, शिल्पग्राम रोड ताजनगरी फेज टू  -मुस्टैच होटल, कलाल खेरिया फतेहाबाद रोड

-चिराग पंकज रेजीडेंसी, पुरानी मंडी ताजगंज

-विधु मोटल्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 10 आवास विकास कालोनी सिकंदरा

-होटल वैष्णवी हेरिटेज, बंसल नगर फतेहाबाद रोड

-होटल त्रिवेणी, चक्कीपाट छीपीटोला रोड रकाबगंज

-होटल प्रशांत, कैलाशपुरी हरीपर्वत

-शीतल वाटिका फार्म हाउस, मारुति एस्टेट रोड अलबतिया शाहगंज

-होटल सेंट्रल ग्रांड, एफ ब्लाक कमला नगर

-रायल रीजेंट, लखीराम एन्क्लेव फतेहाबाद रोड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.