Move to Jagran APP

Poisonous Liquor: फीरोजाबाद पहुंचे ADG और IG, अधिकारियों को किया तलब, चल रहा कार्रवाई का डंडा

Poisonous Liquor फीरोजाबाद जिला आबकारी अधिकारी हटाए आबकारी निरीक्षण निलंबित। खैरगढ़ इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसवाले सस्पेंड। एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे एडीजी अजय आनंद और आई जी ए सतीश गणेश। एसएससी सचिंद्र पटेल एसपी ग्रामीण राजेश कुमार से ली घटना की जानकारी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 03:03 PM (IST)
Poisonous Liquor: फीरोजाबाद पहुंचे ADG और IG, अधिकारियों को किया तलब, चल रहा कार्रवाई का डंडा
फीरोजाबाद जिला आबकारी अधिकारी हटाए, आबकारी निरीक्षण निलंबित।

आगरा, जेएनएन। फीरोजाबाद में  भाई दूज की शाम देसी शराब पीकर घर लौटे तीन युवकों की मौत से सनसनी घटना के बाद आबकारी विभाग और पुलिस में कार्रवाई से खलबली मच गई है। देर रात शासन ने पहले आबकारी अधिकारी को हटाया और बाद में अबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। वहीं सुबह एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत चार को निलंबित कर दिया गया। अभी कुछ देर पहले घटना को लेकर एसपी सिटी कार्यालय एडीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश पहुंच चुके हैं। एसएससी सचिंद्र पटेल, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार से घटना की जानकारी ले रहे हैं। गांव में तीन मौतों के बाद जहां अधिकारियों में खलबली मची है, वहीं गांव में दहशत का डेरा है।

loksabha election banner

खैरगढ़ कस्बे से लगभग दो किमी दूर स्थित गांव शेखपुरा में अधिकांश घरों के लोग कांच कारखानों में मजदूरी करते हैं। नगला भाऊ स्थित कांच कारखाने में काम करने वाले नबी चंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह (42) और संजय यादव पुत्र विजय पाल (40) आपस में चाचा-भतीजे थे। परिवार वालों के मुताबिक सोमवार शाम दोनों घर से निकले और साढ़े सात बजे लगभग देसी शराब पीकर घर लौटे। वहीं गांव का रहने वाला अवधेश पुत्र फौजदार (32) भी शराब पीकर घर लौटा था। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे नबी चंद्र को उल्टियां हुई और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय को रात एक बजे सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद पिता और बहन ने सीने पर दवाई लगाई, जिसके बाद वह सो गया और फिर नहीं उठा। उधर दोपहर तीन बजे अवधेश के सीने में दर्द होने लगा। उल्टियां होने पर परिवार वाले फीरोजाबाद ला रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

दीपावली की रात हुई थी एक मौत

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाले 45 वर्षीय कमलेश की शराब पीने के बाद दीपावली की रात मौत हो गई थी। परिवार वालों ने इसकी कोई शिकायत नहीं की थी।

ये हुई कार्रवाई

शासन ने मंगलवार रात जिला आबकारी अधिकारी आरएस चौधरी को हटाते हुए प्रयागराज मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। वहीं आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित किया गया है। उधर, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार की जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर खैरगढ़ मुस्तकीम अली, चौकी इंचार्ज विजन सिंह और सिपाही संजीव व एक अन्य की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद एसएसपी सचिंद्र पटेल ने इन्हें निलंबित कर दिया है।

गांव में मंडराती रही दहशत

शराब पीने से तीन श्रमिकों की मौत के बाद गांव में दहशत मंडराती रही। देर रात तक पुलिस ने घरों में तलाशी अभियान चलाया और मुनादी करवाती रही। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में धडल्ले से तीस रुपये में देसी शराब का पौव्वा बिकता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.